भिवानी का 12वीं पास पीजी हाउस बेचकर बना नशा तस्कर:मुखर्जीनगर में IAS-IPS एस्पिरेंट को देता था रूम, वहीं रहते बनाए कनेक्शन; दिल्ली-पंजाब तक नेटवर्क

हरियाणा के भिवानी में सवा 7 लाख रुपए कीमत के चिट्टे (हेरोइन) और अफीम के साथ पकड़े गए 12वीं पास जितेंद्र ने कई खुलासे किए हैं। जितेंद्र कभी दिल्ली के मुखर्जी इलाके में पेइंग गेस्ट (पीजी) हाउस चलाता था। उसके पीजी में आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लेकर पहुंचे काफी युवा रहते थे। इसी दौरान जितेंद्र ऐसे लोगों के संपर्क में आ गया, जो युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। उनके झांसे में आकर वह अपराध की दलदल में धंसता चला गया। फिर पीजी बेचकर सारे पैसे से नशा खरीदकर सप्लाई करने लगा। दिल्ली से लेकर पंजाब तक नेटवर्क तैयार किया। अब वो दिल्ली से अफीम और पंजाब से हेरोइन खरीदकर लाया, लेकिन उसे बेचने से पहले ही भिवानी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है, ताकि दिल्ली से पंजाब तक उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। अब जानिये…कैसे अच्छा-खासा पीजी चलने के बावजूद अपराध के रास्ते चला पंजाब से हेरोइन और दिल्ली से अफीम खरीदकर लाया डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में अपना पीजी बेचा। पीजी का पैसा आने के बाद उसके मन में लालच आ गया कि वह नशे में इन्वेस्टमेंट करके इससे ज्यादा कमाई करेगा। इसके बाद आरोपी ने दिल्ली के मुखर्जीनगर से 672 ग्राम अफीम एक लाख रुपए में खरीदी। पंजाब से 307 ग्राम हेरोइन 6.15 लाख रुपए में खरीदी। अभी तक की जांच में आरोपी जितेंद्र के खिलाफ कोई मामला नहीं मिला है, फिर भी पड़ताल की जा रही है। नशा बेचने से पहले ही पकड़ा गया पुलिस के मुताबिक जितेंद्र नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व में लगाए नाके पर उसे पकड़ा गया। एसपी सुमित कुमार ने युवा नशे के चंगुल में फंसने से बचें। यदि कोई युवा 6 महीने चिट्‌टे का सेवन कर लेगा तो उसका शरीर खोखला हो जाता है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें… भिवानी 2 नशा तस्करों की संपत्ति को किया अटैच:एक के घर से ₹5.70 लाख, 10 तोला सोना मिला, महिला आरोपी भी शामिल भिवानी पुलिस ने एक महिला सहित नशा तस्करी के 2 आरोपियों की संपत्ति को अटैच किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना तोशाम पुलिस ने गिरफ्तार महिला नशा तस्कर की संपत्ति की अटैच किया है। वहीं पुलिस ने थाना शहर भिवानी में बावड़ी गेट निवासी एक नशा तस्कर की भी संपत्ति अटैच किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
भिवानी का 12वीं पास पीजी हाउस बेचकर बना नशा तस्कर:मुखर्जीनगर में IAS-IPS एस्पिरेंट को देता था रूम, वहीं रहते बनाए कनेक्शन; दिल्ली-पंजाब तक नेटवर्क
हरियाणा के भिवानी में सवा 7 लाख रुपए कीमत के चिट्टे (हेरोइन) और अफीम के साथ पकड़े गए 12वीं पास जितेंद्र ने कई खुलासे किए हैं। जितेंद्र कभी दिल्ली के मुखर्जी इलाके में पेइंग गेस्ट (पीजी) हाउस चलाता था। उसके पीजी में आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लेकर पहुंचे काफी युवा रहते थे। इसी दौरान जितेंद्र ऐसे लोगों के संपर्क में आ गया, जो युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। उनके झांसे में आकर वह अपराध की दलदल में धंसता चला गया। फिर पीजी बेचकर सारे पैसे से नशा खरीदकर सप्लाई करने लगा। दिल्ली से लेकर पंजाब तक नेटवर्क तैयार किया। अब वो दिल्ली से अफीम और पंजाब से हेरोइन खरीदकर लाया, लेकिन उसे बेचने से पहले ही भिवानी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है, ताकि दिल्ली से पंजाब तक उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। अब जानिये…कैसे अच्छा-खासा पीजी चलने के बावजूद अपराध के रास्ते चला पंजाब से हेरोइन और दिल्ली से अफीम खरीदकर लाया डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में अपना पीजी बेचा। पीजी का पैसा आने के बाद उसके मन में लालच आ गया कि वह नशे में इन्वेस्टमेंट करके इससे ज्यादा कमाई करेगा। इसके बाद आरोपी ने दिल्ली के मुखर्जीनगर से 672 ग्राम अफीम एक लाख रुपए में खरीदी। पंजाब से 307 ग्राम हेरोइन 6.15 लाख रुपए में खरीदी। अभी तक की जांच में आरोपी जितेंद्र के खिलाफ कोई मामला नहीं मिला है, फिर भी पड़ताल की जा रही है। नशा बेचने से पहले ही पकड़ा गया पुलिस के मुताबिक जितेंद्र नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व में लगाए नाके पर उसे पकड़ा गया। एसपी सुमित कुमार ने युवा नशे के चंगुल में फंसने से बचें। यदि कोई युवा 6 महीने चिट्‌टे का सेवन कर लेगा तो उसका शरीर खोखला हो जाता है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें… भिवानी 2 नशा तस्करों की संपत्ति को किया अटैच:एक के घर से ₹5.70 लाख, 10 तोला सोना मिला, महिला आरोपी भी शामिल भिवानी पुलिस ने एक महिला सहित नशा तस्करी के 2 आरोपियों की संपत्ति को अटैच किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना तोशाम पुलिस ने गिरफ्तार महिला नशा तस्कर की संपत्ति की अटैच किया है। वहीं पुलिस ने थाना शहर भिवानी में बावड़ी गेट निवासी एक नशा तस्कर की भी संपत्ति अटैच किया है। (पूरी खबर पढ़ें)