अरवल में गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर समीक्षा बैठक:व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश
अरवल जिले में 26 जनवरी 2026 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने गति बढ़ा दी है। मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल, गरिमामय और सुव्यवस्थित आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम अरवल के गांधी मैदान में सुबह 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद अरवल को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, मंच सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, विभिन्न विभागों की झांकियां, आमंत्रित अतिथियों की बैठक व्यवस्था और यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) सईदा खातून, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, नगर परिषद के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अरवल जिले में 26 जनवरी 2026 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने गति बढ़ा दी है। मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल, गरिमामय और सुव्यवस्थित आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम अरवल के गांधी मैदान में सुबह 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद अरवल को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, मंच सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, विभिन्न विभागों की झांकियां, आमंत्रित अतिथियों की बैठक व्यवस्था और यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) सईदा खातून, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, नगर परिषद के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।