बहादुरगढ़ में वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर छाएगी हरियाली:सौंदर्यीकरण की नई पहल शुरू, चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया उद्घाटन

बहादुरगढ़ शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल वेस्ट जुआं ड्रेन रोड अब जल्द ही हरियाली दिखाई देगी। क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट द्वारा पावर हाउस चौक पर ड्रेन रोड के नाले पर बने स्लैब के एक पैच को सुंदर रूप दिया गया है। ट्रस्ट द्वारा किए गए इस सौंदर्यीकरण कार्य में लोहे की मजबूत ग्रिल लगाई गई हैं, फूलों के पौधे सजाए गए हैं तथा प्रदूषण कम करने वाले खास किस्म के पौधों को लगाया गया है। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी क्षेत्र के दुकानदारों को सौंपी गई है, ताकि हरियाली लंबे समय तक बनी रहे। रविवार को बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी ने इस सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर के लिए बेहद सराहनीय है और नागरिकों में स्वच्छता व हरियाली के प्रति जागरूकता का संदेश देती है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर इसी तरह का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे ड्रेन रोड के नाले के स्लैब पर हरियाली विकसित की जाएगी। दिव्य नगर के रूप में विकसित होगा शहर चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट जिस प्रकार पहले किसी स्थान को साफ करता है और फिर वहां हरियाली विकसित करता है, वह काबिले-तारीफ है। मैं स्वयं इनके कार्यों से प्रेरित हूं। आज मैं यह घोषणा करती हूं कि वेस्ट जुआं ड्रेन के पूरे नाले स्लैब पर हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। यह स्लैब एक प्रकार से डिवाइडर का काम करता है, और इसे विकसित करने के बाद पूरा रोड हराभरा, सुंदर और प्रदूषण रहित दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि, नगर परिषद इस दिशा में जल्द ही व्यापक कार्य आरंभ करेगी, ताकि ड्रेन रोड की सूरत पूरी तरह बदली जा सके और शहर को एक बेहतर पर्यावरण मिल सके। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ शहर को प्रदेश सरकार की दिव्य नगर योजना में शामिल है। ऐसे में जल्द ही इस योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण बढ़ाया जाएगा। चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का काम जल्द होगा शुरू चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि, बहादुरगढ़ शहर के चौक-चौराहों की सुंदरता बढ़ाने और थीम विशेष पर उन्हें विकसित करने के लिए नगर परिषद की ओर से एक करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की जाएगी। जल्द ही पांच चौक-चौराहों को थीम विशेष पर विकसित किया जाएगा। डिवाइडर पर गंदगी को साफ कर बढ़ाई हरियाली क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप रेढू ने बताया कि ड्रेन रोड के डिवाइडर पर काफी समय से गंदगी रहती थी। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर हमेशा अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि ड्रेन रोड पर प्रदूषण कम करने और इसे आकर्षक रूप देने के लिए हमने एक पैच को मॉडल रूप में विकसित किया है। वहां ग्रिल लगाई गई है और पौधे लगाए गए हैं। इनकी देखरेख का जिम्मा आसपास के दुकानदारों को दिया गया है। यह लोग रहे मौजूद उन्होंने चेयरपर्सन से आग्रह किया है कि पूरे रोड के डिवाइडर को इसी तरह विकसित किया जाए। आज यह सुनकर खुशी हुई कि उन्होंने इसे नगर परिषद स्तर पर कराने की घोषणा कर दी है। इस अवसर पर पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर, मनोनीत पार्षद राजबाला, डॉ. अजय जैन, पूर्व पार्षद वजीर सिंह राठी, वजीर सिंह दहिया, दीपक गोयल, बंशी खटक, सुभाष शर्मा, अंकित, रजत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Nov 23, 2025 - 12:08
 0
बहादुरगढ़ में वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर छाएगी हरियाली:सौंदर्यीकरण की नई पहल शुरू, चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया उद्घाटन
बहादुरगढ़ शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल वेस्ट जुआं ड्रेन रोड अब जल्द ही हरियाली दिखाई देगी। क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट द्वारा पावर हाउस चौक पर ड्रेन रोड के नाले पर बने स्लैब के एक पैच को सुंदर रूप दिया गया है। ट्रस्ट द्वारा किए गए इस सौंदर्यीकरण कार्य में लोहे की मजबूत ग्रिल लगाई गई हैं, फूलों के पौधे सजाए गए हैं तथा प्रदूषण कम करने वाले खास किस्म के पौधों को लगाया गया है। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी क्षेत्र के दुकानदारों को सौंपी गई है, ताकि हरियाली लंबे समय तक बनी रहे। रविवार को बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी ने इस सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर के लिए बेहद सराहनीय है और नागरिकों में स्वच्छता व हरियाली के प्रति जागरूकता का संदेश देती है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर इसी तरह का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे ड्रेन रोड के नाले के स्लैब पर हरियाली विकसित की जाएगी। दिव्य नगर के रूप में विकसित होगा शहर चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट जिस प्रकार पहले किसी स्थान को साफ करता है और फिर वहां हरियाली विकसित करता है, वह काबिले-तारीफ है। मैं स्वयं इनके कार्यों से प्रेरित हूं। आज मैं यह घोषणा करती हूं कि वेस्ट जुआं ड्रेन के पूरे नाले स्लैब पर हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। यह स्लैब एक प्रकार से डिवाइडर का काम करता है, और इसे विकसित करने के बाद पूरा रोड हराभरा, सुंदर और प्रदूषण रहित दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि, नगर परिषद इस दिशा में जल्द ही व्यापक कार्य आरंभ करेगी, ताकि ड्रेन रोड की सूरत पूरी तरह बदली जा सके और शहर को एक बेहतर पर्यावरण मिल सके। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ शहर को प्रदेश सरकार की दिव्य नगर योजना में शामिल है। ऐसे में जल्द ही इस योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण बढ़ाया जाएगा। चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का काम जल्द होगा शुरू चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि, बहादुरगढ़ शहर के चौक-चौराहों की सुंदरता बढ़ाने और थीम विशेष पर उन्हें विकसित करने के लिए नगर परिषद की ओर से एक करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की जाएगी। जल्द ही पांच चौक-चौराहों को थीम विशेष पर विकसित किया जाएगा। डिवाइडर पर गंदगी को साफ कर बढ़ाई हरियाली क्लीन एंड ग्रीन ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप रेढू ने बताया कि ड्रेन रोड के डिवाइडर पर काफी समय से गंदगी रहती थी। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर हमेशा अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि ड्रेन रोड पर प्रदूषण कम करने और इसे आकर्षक रूप देने के लिए हमने एक पैच को मॉडल रूप में विकसित किया है। वहां ग्रिल लगाई गई है और पौधे लगाए गए हैं। इनकी देखरेख का जिम्मा आसपास के दुकानदारों को दिया गया है। यह लोग रहे मौजूद उन्होंने चेयरपर्सन से आग्रह किया है कि पूरे रोड के डिवाइडर को इसी तरह विकसित किया जाए। आज यह सुनकर खुशी हुई कि उन्होंने इसे नगर परिषद स्तर पर कराने की घोषणा कर दी है। इस अवसर पर पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर, मनोनीत पार्षद राजबाला, डॉ. अजय जैन, पूर्व पार्षद वजीर सिंह राठी, वजीर सिंह दहिया, दीपक गोयल, बंशी खटक, सुभाष शर्मा, अंकित, रजत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।