रोहतक में फायरिंग करने वाला चौथा आरोपी काबू:शराब ठेके पर गैंगवार का मामला, 3 दिन के रिमांड पर लिया
रोहतक जिले के गांव रिटौली स्थित शराब के ठेके पर गैंगवार के दौरान हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान रवि पुत्र संजय निवासी रिटौली के रूप में हुई। मामले में तीन आरोपी पहले पकड़े जा चुके है। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया। गांव रिटौली स्थित शराब के ठेके पर 19 दिसंबर 2025 को फ्रॉक्स कार सवार 5 युवकों ने फॉरच्यूनर गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। फायरिंग के दौरान फॉरच्यूनर में सवार दीपक ढाका घायल हो गया, जबकि हमलावरों में से एक आरोपी की क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई और एक आरोपी घायल हो गया था, जिसका झज्जर के अस्पताल में इलाज किया गया। हिमांशु भाऊ के साथ चल रही दुश्मनी गांव सुडाना के दीपक ढाका व सन्नी रिटौलिया ने मिलकर शराब का ठेका ले रखा है और सन्नी रिटौलिया की हिमांशु भाऊ के साथ दुश्मनी चल रही है। सन्नी व दीपक शराब के ठेके के बाहर गाड़ी से सामान को अनलोड कर रहे थे। तभी फ्रॉक्स कार में सवार 5 युवक हथियारों सहित आए और शराब ठेके के पास खड़ी फॉरच्यूनर गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली दीपक के पेट व कंधे पर लगी। सन्नी, दीपक व अन्य ने भागकर जान बचाई। वारदात के दौरान फ्रॉक्स कार सवार दो युवकों को भी गोली लगी। वारदात के बाद पांचों युवक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान दीपांशु निवासी गांव महराणा जिला झज्जर के रूप में हुई। वारदात में करीब 70 राउंड फायरिंग गांव रिटौली के हिमांशु भाऊ व सन्नी रिटौलिया के बीच लम्बे समय से रंजिश चल रही है। हिमांशु भाऊ फरार चल रहा है। रिटौली गांव स्थित शराब ठेका सन्नी रिटौली ने ले रखा है। 19 दिसंबर को सन्नी ठेके पर था और ठेके पर अन्य साथी व ठेके का कर्मचारी मौजूद था। वारदात के दौरान 70 के करीब राउंड फायरिंग हुई थी। दोनों गुटों में 2020 से चल रही रंजिश सीआईए 2 एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ व सन्नी दोनों एक ही गांव के हैं। 2020 से दोनों में रंजिश चल रही है। झगड़े की शुरुआत बसों की किस्तों को लेकर हुई। सन्नी ने हिमांशु के चाचा के लड़के बजरंग की हत्या मार्च 2022 में की थी। उसका बदला लेने के लिए हिमांशु ने सन्नी के साथी हंसराज की हत्या की थी। उसके बाद से दोनों के बीच लगातार रंजिश चल रही है। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।



