पुलिस पीआरवी वाहन पलटा, 4 पुलिसकर्मी घायल:शाहजहांपुर में ट्रक से टक्कर के बाद हादसा
शाहजहांपुर में एक पुलिस पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) वाहन ट्रक से टकराकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। इस हादसे में पीआरवी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें दो होमगार्ड भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। वहां से दो पुलिसकर्मियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह घटना खुटार थाना क्षेत्र के मैलानी रोड पर धर्मसिंपुर के पास हुई। पीआरवी में कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार और होमगार्ड राकेश दीक्षित समेत कुल चार पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। धर्मसिंपुर के पास पहुंचने पर पीआरवी वाहन और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा। एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।



