पीली ईंट से नाला निर्माण, विधायक ने जेसीबी से गिरवाया:घटिया सामग्री पर अधिकारियों को फटकार, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा के भाजपा विधायक अरविंद सिंह ने घटिया सामग्री से बन रहे एक नाले के निर्माण को रुकवा दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक ने मौके पर पहुंचकर नाले का निरीक्षण किया और तत्काल जेसीबी से निर्माण को गिरवा दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह प्रकरण कांट ब्लॉक स्थित कांट-मदनापुर रोड की है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक 9 लाख रुपये की लागत से 450 मीटर लंबा नाला बनाया जा रहा था। विधायक अरविंद सिंह एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें रोककर नाले के निर्माण में पीली ईंटों के इस्तेमाल और घटिया सामग्री की शिकायत की। पहले 2 तस्वीरें देखिए... शिकायत की पुष्टि होने पर विधायक ने तत्काल अधिशासी अधिकारी नूरजहां को टीम के साथ मौके पर बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और अपनी मौजूदगी में जेसीबी से किए गए निर्माण को ध्वस्त करवा दिया। विधायक ने भविष्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। विधायक अरविंद सिंह ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नाले के निर्माण कार्य की लगातार निगरानी की जाएगी। वहीं, अधिशासी अधिकारी नूरजहां ने बताया कि उन्होंने कुछ देर पहले ही निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था और उसे रुकवा दिया था। उनके जाने के बाद काम फिर से शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर विधायक भी मौके पर पहुंच गए।निर्माण को गिरा दिया गया और ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है।



