भास्कर अपडेट्स:तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के लिफ्ट में 42 घंटे फंसे पीड़ित को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा

केरल स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन (KSHRC) ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की खराब लिफ्ट में 42 घंटे फंसे मरीज रविंद्रन नायर को 5 लाख रुपए का मुआवजा दो महीने में दें। कमीशन के चेयरमैन जस्टिस अलेक्जेंडर थॉमस ने इसे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही बताया है।​ आयोग ने कहा कि सरकार दोषी लोगों से यह रकम वसूल सकती है और लिफ्ट सर्विस कंपनी पर केस चला सकती है। मुआवजा देने के बाद अनुपालन रिपोर्ट आयोग को जमा करनी होगी। घटना 13 जुलाई 2024 की है। पीड़ित दोपहर 11:15 बजे से 15 जुलाई सुबह 6 बजे लिफ्ट में फंसा रहा था। आज की अन्य बड़ी खबरें... गोवा में AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर समेत 5 नेताओं ने पार्टी छोड़ी गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण परब और तीन अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सभी नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पदों से अलग होने का ऐलान किया। पालेकर को पिछले महीने 24 दिसंबर को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया था और श्रीकृष्ण परब को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। दमन में दो पैकेजिंग कंपनियों में लगी आग, एक कंपनी जलकर राख दमन के डाभेल क्षेत्र में दो पैकेजिंग कंपनियों में आग लग गई। हादसे का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही 7 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक फैक्टरी पूरी तरह जल कर राख हो चुकी है। अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में सरस्वती की मूर्तियों को तोड़ा गया पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में देवी सरस्वती की मूर्तियों को तोड़ा गया। फेसबुक पोस्ट में अधिकारी ने दावा किया कि रविवार रात महिषादल के गरकमलपुर इलाके के कटहल पट्टी में लोकल कारीगरों की बनाई मूर्तियों को बेइज्जत किया गया। सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाई जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि बार-बार तोड़-फोड़ की घटनाओं से मूर्ति बनाने वालों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं हिंदुओं पर हमला हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया, जिसके कारण ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अजमेर शरीफ में PM की चादरपोशी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह में वार्षिक उर्स के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य संवैधानिक पदों पर आसीन शख्सियतों द्वारा चादर चढ़ाने की परंपरा को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा अब बेकार हो गया है क्योंकि चादर पहले ही चढ़ाई जा चुकी है। यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर अदालत फैसला कर सके। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को कमीशन किया, पहली बार दो महिला अधिकारी तैनात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में पहले स्वदेशी जहाज समुद्र प्रताप को कमीशन किया। प्रदूषण को कंट्रोल करने वाले इस जहाज को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। 114.5-मीटर लंबे इस शिप में 60 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामान लगे हैं। 4,200 टन के इस जहाज की गति 22 नॉटिकल माइल से ज्यादा है और यह 6,000 नॉटिकल माइल तक चल सकता है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार भामा की कमान वाली इस शिप में 14 अधिकारी और 115 जवान हैं। इसमें पहली बार दो महिला अधिकारियों की नियुक्ति भी शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत समुद्र के संसाधनों को मानवता की साझा विरासत मानता है। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण है और तटरक्षक बल ने इस दिशा में सराहनीय कदम उठाए हैं। महिला अधिकारियों को पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लॉजिस्टिक्स ऑफिसर जैसी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। दिल्ली में AAP विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, एयर प्यूरीफायर मास्क लगाकर पहुंचे दिल्ली विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन बढ़ते प्रदूषण के चलते AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी नेता आतिशी सहित सभी AAP नेता एयर प्यूरीफायर मास्क लगाकर पहुंचे। आप नेताओं ने सरकार से वाहनों के धुएं, फैक्ट्रियों के अवशेष और पराली से दूषित होने वाली हवा के रोकथाम की मांग की। आतिशी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए कि वे काम करने के बजाय AQI माॅनिटर के आंकड़ों से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि AQI के गिरते स्तर से बच्चों और बूढ़ों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती जा रही है। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की है। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 चुनाव को लेकर चर्चा किया। यूपी में मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि योगी ने PM से इसी मुद्दे पर चर्चा की है। सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। मणिपुर के बिष्णुपुर में दो घरों में धमाका, दो लोग घायल मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सोमवार को हिंसा की घटना सामने आई। एक खाली पड़े घर में बमों के फटने से थोड़े अंतराल में दो धमाके हुए, जिनमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक पहला धमाका सुबह के समय सैटन ग्राम पंचायत के अंतर्गत न्गौकों वार्ड नंबर 7/8 में हुआ। यह इलाका फौगकचाओ इखाई पुलिस स्टेशन के तहत आता है। धमाका 70 साल के सलाम मणि सिंह के उस घर में हुआ, ज

Jan 6, 2026 - 16:14
 0
भास्कर अपडेट्स:तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के लिफ्ट में 42 घंटे फंसे पीड़ित को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा
केरल स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन (KSHRC) ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की खराब लिफ्ट में 42 घंटे फंसे मरीज रविंद्रन नायर को 5 लाख रुपए का मुआवजा दो महीने में दें। कमीशन के चेयरमैन जस्टिस अलेक्जेंडर थॉमस ने इसे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही बताया है।​ आयोग ने कहा कि सरकार दोषी लोगों से यह रकम वसूल सकती है और लिफ्ट सर्विस कंपनी पर केस चला सकती है। मुआवजा देने के बाद अनुपालन रिपोर्ट आयोग को जमा करनी होगी। घटना 13 जुलाई 2024 की है। पीड़ित दोपहर 11:15 बजे से 15 जुलाई सुबह 6 बजे लिफ्ट में फंसा रहा था। आज की अन्य बड़ी खबरें... गोवा में AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर समेत 5 नेताओं ने पार्टी छोड़ी गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण परब और तीन अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सभी नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पदों से अलग होने का ऐलान किया। पालेकर को पिछले महीने 24 दिसंबर को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया था और श्रीकृष्ण परब को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। दमन में दो पैकेजिंग कंपनियों में लगी आग, एक कंपनी जलकर राख दमन के डाभेल क्षेत्र में दो पैकेजिंग कंपनियों में आग लग गई। हादसे का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही 7 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक फैक्टरी पूरी तरह जल कर राख हो चुकी है। अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में सरस्वती की मूर्तियों को तोड़ा गया पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में देवी सरस्वती की मूर्तियों को तोड़ा गया। फेसबुक पोस्ट में अधिकारी ने दावा किया कि रविवार रात महिषादल के गरकमलपुर इलाके के कटहल पट्टी में लोकल कारीगरों की बनाई मूर्तियों को बेइज्जत किया गया। सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाई जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि बार-बार तोड़-फोड़ की घटनाओं से मूर्ति बनाने वालों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं हिंदुओं पर हमला हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया, जिसके कारण ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अजमेर शरीफ में PM की चादरपोशी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह में वार्षिक उर्स के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य संवैधानिक पदों पर आसीन शख्सियतों द्वारा चादर चढ़ाने की परंपरा को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा अब बेकार हो गया है क्योंकि चादर पहले ही चढ़ाई जा चुकी है। यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर अदालत फैसला कर सके। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को कमीशन किया, पहली बार दो महिला अधिकारी तैनात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में पहले स्वदेशी जहाज समुद्र प्रताप को कमीशन किया। प्रदूषण को कंट्रोल करने वाले इस जहाज को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। 114.5-मीटर लंबे इस शिप में 60 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामान लगे हैं। 4,200 टन के इस जहाज की गति 22 नॉटिकल माइल से ज्यादा है और यह 6,000 नॉटिकल माइल तक चल सकता है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार भामा की कमान वाली इस शिप में 14 अधिकारी और 115 जवान हैं। इसमें पहली बार दो महिला अधिकारियों की नियुक्ति भी शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत समुद्र के संसाधनों को मानवता की साझा विरासत मानता है। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण है और तटरक्षक बल ने इस दिशा में सराहनीय कदम उठाए हैं। महिला अधिकारियों को पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लॉजिस्टिक्स ऑफिसर जैसी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। दिल्ली में AAP विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, एयर प्यूरीफायर मास्क लगाकर पहुंचे दिल्ली विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन बढ़ते प्रदूषण के चलते AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी नेता आतिशी सहित सभी AAP नेता एयर प्यूरीफायर मास्क लगाकर पहुंचे। आप नेताओं ने सरकार से वाहनों के धुएं, फैक्ट्रियों के अवशेष और पराली से दूषित होने वाली हवा के रोकथाम की मांग की। आतिशी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए कि वे काम करने के बजाय AQI माॅनिटर के आंकड़ों से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि AQI के गिरते स्तर से बच्चों और बूढ़ों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती जा रही है। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की है। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 चुनाव को लेकर चर्चा किया। यूपी में मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि योगी ने PM से इसी मुद्दे पर चर्चा की है। सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। मणिपुर के बिष्णुपुर में दो घरों में धमाका, दो लोग घायल मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सोमवार को हिंसा की घटना सामने आई। एक खाली पड़े घर में बमों के फटने से थोड़े अंतराल में दो धमाके हुए, जिनमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक पहला धमाका सुबह के समय सैटन ग्राम पंचायत के अंतर्गत न्गौकों वार्ड नंबर 7/8 में हुआ। यह इलाका फौगकचाओ इखाई पुलिस स्टेशन के तहत आता है। धमाका 70 साल के सलाम मणि सिंह के उस घर में हुआ, जो मई 2023 से खाली पड़ा है। जातीय हिंसा के बाद से घर के मालिक राहत शिविर में रह रहे हैं। पहले धमाके के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सुबह करीब 8:46 बजे, उस घर से लगभग 200 मीटर दूर दूसरा धमाका हुआ। इसमें दो लोग घायल हुए। घायलों की पहचान सैटन माखा लेकाई निवासी 52 साल के सोइबाम सनतोम्बा सिंह और सैटन हेइयाइकॉन मानिंग लेकाई की 37 साल की नोंगथोम्बम इंदुबाला देवी के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत बिष्णुपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। एहतियाती कदम उठाए गए हैं और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 71 साल की हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, PM मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। मोदी ने X पर लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।" 5 जनवरी 1955 को जन्मीं बनर्जी पश्चिम बंगाल की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। बनर्जी सात बार लोकसभा के लिए चुनी गईं और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया। वह पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में गांजा सप्लाई मामले में 14 गिरफ्तार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में गांजा सप्लाई से जुड़े एक मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नॉर्थ सब-डिविजन के तहत पेडाकाकानी थाना क्षेत्र में की गई। गुंटूर के पुलिस अधीक्षक (SP) वकुल जिंदल ने बताया कि आरोपी अराकू से सड़क मार्ग के जरिए गांजा की सप्लाई कर रहे थे। उनके पास से 4 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। एसपी ने बताया कि जिले में ‘संकल्पम’ कार्यक्रम के तहत पिछले तीन महीनों से गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ड्रग तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। असम के मोरीगांव में 5.1 तीव्रता का भूकंप, चीन और बांग्लादेश तक महसूस हुए झटके असम के मध्य हिस्से में सोमवार सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4:17 बजे मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर दर्ज किया गया।फिलहाल किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र जमीन से 50 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों, पूरे मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों तक महसूस किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, भूटान के मध्य-पूर्वी हिस्सों, चीन और बांग्लादेश के कुछ क्षेत्रों में भी धरती हिली। पूर्वोत्तर भारत भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, इसलिए यहां भूकंप की घटनाएं होती रहती हैं। बेंगलुरु के जेजेआर नगर में धार्मिक जुलूस पर पथराव, हालात तनावपूर्ण कर्नाटक के बेंगलुरु के जगजीवन राम नगर में रविवार को ओम शक्ति मंदिर से निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस पर पथराव हुआ। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने बताया कि रथ पर पत्थर फेंके जाने की शिकायत मिली। आरोप दूसरे समुदाय पर लगाया गया है। घटना में एक बच्चे और एक युवती सिर में चोट लगी है। FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है। फिलहाल हालात काबू में हैं। वहीं, लोगों का कहना है कि पथराव की घटना पहले भी हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत जम्मू-कश्मीर के अनंतानाग जिले में सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को सेना के कैंप में हुई। मृतक की पहचान नायक परगत सिंह के रूप में हुई है। वह 19 राष्ट्रीय राइफल्स के लारकीपोरा कैंप में तैनात थे। नायक परगत सिंह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे। साल 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को हड़ताल की चेतावनी दी, हफ्ते में 5 दिन वर्किंग डे की मांग बैंक कर्मचारियों की यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 27 जनवरी 2026 को पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल 5 दिन की बैंकिंग हफ्ते को लागू करने की मांग पर हो रही है। यदि हड़ताल हुई तो 25, 26 और 27 जनवरी को लगातार तीन दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि 25 और 26 को गणतंत्र दिवस की छुट्टियां हैं। यूएफबीयू का कहना है कि सरकार उनकी सही मांग पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं, इससे कोई घंटे कम नहीं होंगे।