बागपत कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई:चेकिंग में एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध तमंचे बरामद
बागपत कोतवाली पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसके पास से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित बनताला निवासी आशीष पुत्र सोनू के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आशीष अवैध असलहों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक जांच में उसने बताया कि वह अवैध हथियार रखने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त आशीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बरामद अवैध तमंचे और कारतूस को जब्त कर सील कर दिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जनपद में अपराध और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बागपत पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



