फतेहाबाद के युवकों को म्यांमार में फंसाने का आरोपी पकड़ा:सिरसा से किया गिरफ्तार; बंधक बनाकर अमेरिका के लोगों को फंसाने में लगाया
फतेहाबाद के तीन युवकों को नौकरी के नाम पर म्यांमार में फंसाकर साइबर फ्रॉड करवाने के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ 19 नवंबर को केस दर्ज किया गया था। आरोपी की पहचान सिरसा जिले के गांव कैरावाली निवासी दीपक के रूप में हुई है। थाइलैंड के रास्ते भेजा गया था म्यांमार इकोनॉमिक सेल प्रभारी संदीप ने बताया कि गांव धोलू निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसे और उसके दो साथियों उसी के गांववासी अंकित और गांव काताखेड़ी निवासी अमरदीप सिंह को नौकरी के झांसे में थाईलैंड के रास्ते म्यांमार भेजा गया। वहां उन्हें बंधक बनाकर अवैध रूप से साइबर फ्रॉड के काम में लगाया गया, जिसमें डेटिंग साइटों के माध्यम से अमेरिका के 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से पैसों की ठगी करवाई गई। आरोप है कि उन्हें म्यांमार में बंधक बनाकर 5 लाख रुपए से अधिक राशि की मांग की गई और यदि उन्होंने पैसा नहीं दिया तो नौकरी छोड़ने की अनुमति नहीं थी। और भी मामलों का हुआ था खुलासा मामले में आरोपियों के खिलाफ 19 नवंबर को बीएनएस की धारा 143(2), 316(2), 318(4), 351(2) और इमिग्रेशन एक्ट के तहत भूना थाने में केस दर्ज किया गया था। फतेहाबाद के युवकों के खुलासे के बाद इस तरह के और भी कई मामले उजागर हुए थे।



