करनाल में चलते ट्रक में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, अचानक आने लगी अजीब सी स्मैल, हाईवे पर लगा जाम

करनाल में रविवार की सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का कैबिन पूरी तरह चपेट में आ गया। ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें उठते देख हाईवे पर वाहनों के पहियों पर ब्रेक लग गए और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कैबिन से आने लगी स्मैल, ड्राइवर ने तुरंत साइड में लगाया ट्रक ड्राइवर राजबीर ने बताया कि वह आज सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक करनाल क्षेत्र में पहुंचा तो ट्रक के कैबिन से अजीब तरह की स्मैल आने लगी। स्थिति भांपते हुए उसने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे साइड में लगाया। ट्रक रुकते ही अचानक उसमें आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। चालक ने बिना समय गंवाए ट्रक से छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकल आया। आग की लपटों से हाईवे पर लगा लंबा जाम ट्रक में आग लगते ही हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन रुक गए। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को कई घंटे लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Dec 28, 2025 - 12:03
 0
करनाल में चलते ट्रक में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, अचानक आने लगी अजीब सी स्मैल, हाईवे पर लगा जाम
करनाल में रविवार की सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का कैबिन पूरी तरह चपेट में आ गया। ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें उठते देख हाईवे पर वाहनों के पहियों पर ब्रेक लग गए और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कैबिन से आने लगी स्मैल, ड्राइवर ने तुरंत साइड में लगाया ट्रक ड्राइवर राजबीर ने बताया कि वह आज सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक करनाल क्षेत्र में पहुंचा तो ट्रक के कैबिन से अजीब तरह की स्मैल आने लगी। स्थिति भांपते हुए उसने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे साइड में लगाया। ट्रक रुकते ही अचानक उसमें आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। चालक ने बिना समय गंवाए ट्रक से छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकल आया। आग की लपटों से हाईवे पर लगा लंबा जाम ट्रक में आग लगते ही हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन रुक गए। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को कई घंटे लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।