गुरुग्राम में चाकू लगने से व्यक्ति की मौत:शराब पीकर घर पहुंचा, संतुलन बिगड़ने पर गिरा, पुलिस ने पत्नी को किया अरेस्ट

गुरुग्राम के खेड़की दौला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में हुई व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड़ आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से नहीं बल्कि छाती में चाकू लगने से हुई। पुलिस ने मृतक की पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि,गुरुग्राम के नखडोला गांव निवासी सुनील की 18 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर धारा 174 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मामले में नया मोड़ आया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुनील की मौत छाती में तेजधार हथियार से लगी गंभीर चोट के कारण हुई थी। जिसके बाद मृतक के चाचा ने खेड़की दौला पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि परिवार को शुरुआत में सुनील की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। सब्जी काटने वाला चाकू छाती में लगा बताया जाता है कि, सुनील शराब के नशे में घर आया था और बाथरूम में पेशाब करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। उस समय उसकी पत्नी ममता सब्जी काट रही थी। पति को गिरते देख ममता उसे बचाने दौड़ी, लेकिन जल्दबाजी में ममता के हाथ में पकड़े सब्जी काटने वाले चाकू से सुनील की छाती में चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत के आधार पर खेड़की दौला पुलिस थाने में गैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी महिला ममता ने पुलिस को बताया कि यह घटना पूरी तरह अनजाने में हुई थी और उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
गुरुग्राम में चाकू लगने से व्यक्ति की मौत:शराब पीकर घर पहुंचा, संतुलन बिगड़ने पर गिरा, पुलिस ने पत्नी को किया अरेस्ट
गुरुग्राम के खेड़की दौला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में हुई व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड़ आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से नहीं बल्कि छाती में चाकू लगने से हुई। पुलिस ने मृतक की पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि,गुरुग्राम के नखडोला गांव निवासी सुनील की 18 जनवरी को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर धारा 174 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मामले में नया मोड़ आया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुनील की मौत छाती में तेजधार हथियार से लगी गंभीर चोट के कारण हुई थी। जिसके बाद मृतक के चाचा ने खेड़की दौला पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि परिवार को शुरुआत में सुनील की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। सब्जी काटने वाला चाकू छाती में लगा बताया जाता है कि, सुनील शराब के नशे में घर आया था और बाथरूम में पेशाब करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। उस समय उसकी पत्नी ममता सब्जी काट रही थी। पति को गिरते देख ममता उसे बचाने दौड़ी, लेकिन जल्दबाजी में ममता के हाथ में पकड़े सब्जी काटने वाले चाकू से सुनील की छाती में चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत के आधार पर खेड़की दौला पुलिस थाने में गैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी महिला ममता ने पुलिस को बताया कि यह घटना पूरी तरह अनजाने में हुई थी और उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।