गजब की खूबसूरत हैं पुतिन की 'सीक्रेट बेटी', युद्ध का ‍करती है विरोध, पिता से करती हैं नफरत

Putins secret daughter Elizaveta: एलिजावेता क्रिवोनोगिख... यह नाम एक बहुत ही खूबसूरत लड़की का है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि वह रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी हैं। हालांकि क्रेमलिन हमेशा इस बात से इंकार करता रहा है कि एलिजावेता ...

Aug 6, 2025 - 23:14
 0
गजब की खूबसूरत हैं पुतिन की 'सीक्रेट बेटी', युद्ध का ‍करती है विरोध, पिता से करती हैं नफरत


Putins secret daughter Elizaveta: एलिजावेता क्रिवोनोगिख... यह नाम एक बहुत ही खूबसूरत लड़की का है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि वह रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी हैं। हालांकि क्रेमलिन हमेशा इस बात से इंकार करता रहा है कि एलिजावेता पुतिन की बेटी हैं। उनके जन्म प्रमाण पत्र में पिता का नाम नहीं है। वे उपनाम भी अपनी माता स्वेतलाना क्रिवोनोगिख का लगाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि स्वेतलाना और पुतिन के प्रेम संबंधों की पैदाइश हैं एलिजावेता। 

 

पुतिन पर कटाक्ष : एलिजावेता वर्ष 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पेरिस चली गई थीं। उन्होंने आईसीएआरटी स्कूल ऑफ कल्चरल एंड आर्ट मैनेजमेंट से जून 2024 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। कहा जाता है कि वह पुतिन के दिवंगत सहयोगी ओलेग रुदनोव के रिश्तेदार के रूप में नकली नाम का उपयोग करती हैं। हाल ही में एलिजावेता ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में एक व्यक्ति को 'लाखों जिंदगियां लेने वाला' और 'मेरी जिंदगी बर्बाद करने वाला' बताया था। हालांकि उन्होंने पुतिन के नाम का उल्लेख नहीं किया, लेकिन माना जाता है कि यह रूसी राष्ट्रपति पर ही कटाक्ष था। वह खुलकर यूक्रेन का समर्थन करती हैं। 

 

एलिजावेता का जन्म 3 मार्च 2003 को सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था। एलिजावेता एक वक्त पर अपनी शानदार जीवन शैली के लिए जानी जाती थीं। निजी जेट से लेकर डिजाइनर कपड़े तक वे इंस्टाग्राम पर साझा करती थीं। लेकिन, यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया। अब वे पेरिस में लो प्रोफाइल रहकर पार्टटाइम DJ के रूप में काम करती हैं।  पहले लुइज़ा रोज़ोवा के नाम से जाना जाता था

 

कौन हैं स्वेतलाना क्रिवोनोगिख : एलिजावेता की मां स्वेतलाना किसी समय सफाईकर्मी थीं, लेकिन अचानक वे करोड़पति हो गईं। बताया जाता है कि 1990 के दशक में पुतिन के साथ उनके संबंध थे। उनकी संपत्ति 900 करोड़ से ज्यादा की है। मॉन्टे कार्लो में उनका घर और यॉट भी है। उस दौर में वे पुतिन के करीबी लोगों के संपर्क में भी थीं। दरअसल, 2020 में रूसी जांच मीडिया प्रोजेक्ट ने एलिजावेता को पुतिन की बेटी के रूप में पहचाना था। उनकी मां की अचानक बढ़ी संपत्ति और पुतिन के चेहरे से मेल खाने का दावा भी किया गया था।

 

हालांकि क्रेमलिन ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया था। कहा जाता है कि पुतिन के करीबी सहयोगी यूरी कोवलचुक से जुड़े बैंक रोसिया में स्वेतलाना की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वे सोची में इगोरा स्की रिसॉर्ट की सह-मालिक भी हैं। एलिजावेता भी बैंक रोसिया में शेयरधारक बन गई हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala