खगड़िया सीएस ने गोगरी अस्पताल का निरीक्षण किया:स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की, कई निर्देश दिए

खगड़िया के सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. रामेंद्र कुमार ने मंगलवार दोपहर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आईसीयू सुविधा की उपलब्धता और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष और जांच कक्ष का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का मूल्यांकन किया। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. कुमार ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में आईसीयू की सुविधा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही, उन्होंने सप्ताह में छोटी बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा भी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। अस्पताल में ड्रेसर की कमी के सवाल पर सीएस ने स्वीकार किया कि पूरे बिहार में ड्रेसर का अभाव है। वहीं, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले एक डॉक्टर के संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसे डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है और उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना सूचना के डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी। मरीजों को मेन्यू के अनुसार भोजन न मिलने की शिकायत पर सीएस ने ठेकेदार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार को लाभ नहीं हो रहा है, तो वे काम छोड़ सकते हैं। इस अवसर पर कई अन्य डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।

Jan 6, 2026 - 16:13
 0
खगड़िया सीएस ने गोगरी अस्पताल का निरीक्षण किया:स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की, कई निर्देश दिए
खगड़िया के सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. रामेंद्र कुमार ने मंगलवार दोपहर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आईसीयू सुविधा की उपलब्धता और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष और जांच कक्ष का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का मूल्यांकन किया। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. कुमार ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में आईसीयू की सुविधा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही, उन्होंने सप्ताह में छोटी बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा भी स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। अस्पताल में ड्रेसर की कमी के सवाल पर सीएस ने स्वीकार किया कि पूरे बिहार में ड्रेसर का अभाव है। वहीं, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले एक डॉक्टर के संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसे डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है और उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना सूचना के डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी। मरीजों को मेन्यू के अनुसार भोजन न मिलने की शिकायत पर सीएस ने ठेकेदार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार को लाभ नहीं हो रहा है, तो वे काम छोड़ सकते हैं। इस अवसर पर कई अन्य डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।