कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मिला युवक का अर्धनग्न शव:हत्या की आशंका, गर्दन पर चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम से होगा खुलासा

कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) के पास दंगल ग्राउंड पर गुरुवार सुबह एक युवक का अर्धनग्न शव मिला। शव खून से सना हुआ था और गर्दन के आसपास गहरे चोट के निशान थे। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया होगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शाहाबाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी गई, क्योंकि दंगल ग्राउंड का एरिया रेलवे के अंतर्गत आता है। हालांकि पुलिस ने सैंपल के लिए फोरेंसिक टीम को बुलावा भेजा है। राहगीरों ने शव देख बुलाई पुलिस सुबह के समय कुछ राहगीर दंगल ग्राउंड से गुजर रहे थे। उन्होंने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। युवक की उम्र 30-35 साल लग रही है। उसने ब्लैक हुड्डी, ब्लू जींस और वाइट जूते पहने हुए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान की कोशिश भी करवाई। कपड़ों से ​​​​​​​2 ATM बरामद पुलिस को शव से कोई पहचान पत्र नहीं था, लेकिन 2 डेबिट कार्ड (ATM) बरामद हुए। एक कार्ड पर राजेश पुत्र भीम लिखा है और दूसरे पर भारती शाह का नाम है। पुलिस इन कार्डों से युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हत्या की आशंका थाना शाहाबाद के SHO जगदीश टामक ने बताया कि युवक की गर्दन के पास चोट के निशान मिले हैं। शुरुआत जांच से हत्या का मामला लग रहा है। घटनास्थल से कोई हथियार या संघर्ष के निशान नहीं मिले। हो सकता है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया हो। एरिया GRP का है, इसलिए उनको सूचना दी गई है। GRP जांच में जुटी उधर, कुरुक्षेत्र GRP के ASI विकास ने बताया कि थाना शाहाबाद पुलिस से उनको सूचना मिली है। बॉडी की पहचान की कोशिश चल रही है, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी। घटनास्थल से उनको कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं।

Jan 15, 2026 - 12:10
 0
कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मिला युवक का अर्धनग्न शव:हत्या की आशंका, गर्दन पर चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम से होगा खुलासा
कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) के पास दंगल ग्राउंड पर गुरुवार सुबह एक युवक का अर्धनग्न शव मिला। शव खून से सना हुआ था और गर्दन के आसपास गहरे चोट के निशान थे। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया होगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शाहाबाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी गई, क्योंकि दंगल ग्राउंड का एरिया रेलवे के अंतर्गत आता है। हालांकि पुलिस ने सैंपल के लिए फोरेंसिक टीम को बुलावा भेजा है। राहगीरों ने शव देख बुलाई पुलिस सुबह के समय कुछ राहगीर दंगल ग्राउंड से गुजर रहे थे। उन्होंने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। युवक की उम्र 30-35 साल लग रही है। उसने ब्लैक हुड्डी, ब्लू जींस और वाइट जूते पहने हुए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान की कोशिश भी करवाई। कपड़ों से ​​​​​​​2 ATM बरामद पुलिस को शव से कोई पहचान पत्र नहीं था, लेकिन 2 डेबिट कार्ड (ATM) बरामद हुए। एक कार्ड पर राजेश पुत्र भीम लिखा है और दूसरे पर भारती शाह का नाम है। पुलिस इन कार्डों से युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हत्या की आशंका थाना शाहाबाद के SHO जगदीश टामक ने बताया कि युवक की गर्दन के पास चोट के निशान मिले हैं। शुरुआत जांच से हत्या का मामला लग रहा है। घटनास्थल से कोई हथियार या संघर्ष के निशान नहीं मिले। हो सकता है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया हो। एरिया GRP का है, इसलिए उनको सूचना दी गई है। GRP जांच में जुटी उधर, कुरुक्षेत्र GRP के ASI विकास ने बताया कि थाना शाहाबाद पुलिस से उनको सूचना मिली है। बॉडी की पहचान की कोशिश चल रही है, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी। घटनास्थल से उनको कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं।