चंडीगढ़ में ट्रैफिक चालान का लिंक भेज 3.26 लाख ठगे:लिंक खोलते ही मोबाइल हैक, गुरुग्राम से आरोपी अरेस्ट, आईफोन 13 प्रो-मैक्स फोन बरामद
चंडीगढ़ में ट्रैफिक चालान का लिंक भेजकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी लिंक भेजकर मोबाइल हैक किया और क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जब साइबर सेल की इंचार्ज इंस्पेक्टर इरम रिजवी ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ठगी की रकम से गिफ्ट कार्ड खरीदे गए। इन गिफ्ट कार्ड्स का इस्तेमाल ऑनलाइन सोना खरीदने में किया गया। सोने के सिक्के दिल्ली-एनसीआर इलाके में मंगवाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से आरोपी देवांश गोयल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आईफोन 13 प्रो- मैक्स मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल ठगी में किया गया था। जानिए, आरोपी ने कैसे दिया ठगी को अंजाम पुलिस को दी शिकायत में गांव मलोया निवासी रमेश सिंह रावत ने बताया कि उसे एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर “MPparivahan APK” नाम का लिंक आया। उन्होंने इसे किसी पुराने ट्रैफिक चालान से जुड़ा समझकर खोल लिया। लिंक खोलते ही उनके मोबाइल ने फोन ठीक से काम करना बंद कर दिया। इसके बाद उसे लगातार अनजान नंबरों से कॉल, मैसेज और ओटीपी आने लगे। कुछ ही देर में उसके क्रेडिट कार्ड से बिना अनुमति के पैसे निकल गए। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 36 हजार 294 रुपए और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 90 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस तरह कुल 3 लाख 26 हजार 294 रुपए की ठगी की गई। शिकायत में कहा गया कि, आरोपी ने उसके मोबाइल से बैंक से जुड़े मैसेज, ओटीपी और लेन-देन की जानकारी जानबूझकर डिलीट कर दी गई, ताकि उसे समय पर ठगी का पता न चल सके।



