नारनौल में पिकअप ड्राइवर से मारपीट, 9 हजार रुपए छीने:बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में लूट की वारदात सामने आई है। बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक पिकअप चालक को गाड़ी से नीचे खींचकर उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 9 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव भुंगारका निवासी रवींद्र ने बताया कि वह पिकअप वाहन चलाकर टॉयलेट में लगने वाले सामान की सप्लाई का काम करता है। बीते दिन वह किसी ग्राहक को सामान सप्लाई कर लौट रहा था। ग्राहक ने दुकानदार को देने के लिए उसे 9 हजार रुपए दिए थे, जो वह अपने पास रखे हुए था। बाइक पर आए थे रवींद्र ने बताया कि वह अपने एक सहयोगी के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर अपने गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसकी पिकअप के आगे बाइक खड़ी कर दी और जबरन वाहन रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही तीनों युवकों ने उसकी खिड़की खोलकर उसे नीचे खींच लिया और जमीन पर गिराकर उसके साथ मारपीट की। लूट कर हो गए फरार आरोप है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसकी जेब से 9 हजार रुपए निकाल लिए। उसके साथ मौजूद सहयोगी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन डर के कारण वह असहाय रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।



