फरीदाबाद में अवैध हथियारों समते युवक गिरफ्तार:2 देसी पिस्तौल-5 कारतूस मिले, 35 हजार में यूपी से खरीदे, विरोधियों को डराने के लिए लाया

फरीदाबाद जिले में अवैध हथियार रखने वाले पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी इन हथियारों को दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से लेकर आया था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच NIT को सूचना मिली थी कि सेक्टर-3 स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास एक युवक हथियारों सहित मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर विकास (24) निवासी घोड़ी पलवल, हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से हथियार मिले। यूपी से 35 हजार में खरीदे थे हथियार आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में विकेश ने खुलासा किया कि उसकी किसी से चल रहे विवाद के चलते वह दूसरे पक्ष को डराने के लिए ये हथियार उत्तर प्रदेश के इटावा से 35 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले मैट्रो हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर काम करता था और इस समय बेरोजगार है। कोर्ट ने 2 दिनों के रिमांड पर भेजा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हथियारों की सप्लाई चेन और संभवत उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी तेजी से जारी रहेगी।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
फरीदाबाद में अवैध हथियारों समते युवक गिरफ्तार:2 देसी पिस्तौल-5 कारतूस मिले, 35 हजार में यूपी से खरीदे, विरोधियों को डराने के लिए लाया
फरीदाबाद जिले में अवैध हथियार रखने वाले पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी इन हथियारों को दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से लेकर आया था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच NIT को सूचना मिली थी कि सेक्टर-3 स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास एक युवक हथियारों सहित मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर विकास (24) निवासी घोड़ी पलवल, हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से हथियार मिले। यूपी से 35 हजार में खरीदे थे हथियार आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में विकेश ने खुलासा किया कि उसकी किसी से चल रहे विवाद के चलते वह दूसरे पक्ष को डराने के लिए ये हथियार उत्तर प्रदेश के इटावा से 35 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले मैट्रो हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर काम करता था और इस समय बेरोजगार है। कोर्ट ने 2 दिनों के रिमांड पर भेजा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हथियारों की सप्लाई चेन और संभवत उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी तेजी से जारी रहेगी।