MP-राजस्थान में शीतलहर, 43 शहरों में पारा 10° से कम:हिमाचल के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी; यूपी-बिहार के 30 जिलों में घना कोहरा

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी है। मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन शीतलहर का अलर्ट है। बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर समेत 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम रहा। वहीं, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश में 10 दिसंबर तक कोल्ड वेव का असर रहेगा। मंगलवार को राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर उत्तर प्रदेश में बाराबंकी, गोंडा समेत 20 जिलों में बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य रही। वहीं, बिहार के 10 जिलों में भी कोहरे से विजिबिलिटी जीरो रही। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी हुई। शिंकुला टॉप पर 6 इंच तक बर्फ पड़ी। तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट आई है। देशभर में मौसम की 3 तस्वीरें... राज्यों में मौसम का हाल, मैप से समझें देश के प्रमुख शहरों का तापमान राज्यों के मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: दो दिन कोल्ड वेव का अलर्ट, भोपाल-इंदौर समेत 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट है। बुधवार और गुरुवार को भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलेगी। इससे पहले मंगलवार को भोपाल में रात का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे कम शहडोल के कल्याणपुर का तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: 18 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे, दिन में तेज धूप से लोगों को राहत राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ है। सीकर, फतेहपुर, नागौर, माउंट आबू समेत कई शहरों में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट हुई। पूरी खबर पढ़ें... बिहारः 19 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, 2 जिलों में 8 डिग्री पारा; सीतामढ़ी में जीरो विजिबिलिटी बिहार में सर्दी बढ़ने लगी है। बुधवार को पटना, गोपालगंज, बेतिया, बगहा समेत 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सबौर और औरंगाबाद का तापमान 8 डिग्री पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। पूरी खबर पढ़ें... उत्तराखंडः बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ी, पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा, मैदान में कोहरा छाया उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब पाला गिर रहा है, जिसने सर्दी और बढ़ा दी है। चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश के बाद अब निचले क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। तापमान में अचानक गिरावट ने जनजीवन को धीमा कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें...

Dec 10, 2025 - 11:37
 0
MP-राजस्थान में शीतलहर, 43 शहरों में पारा 10° से कम:हिमाचल के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी; यूपी-बिहार के 30 जिलों में घना कोहरा
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी है। मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन शीतलहर का अलर्ट है। बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर समेत 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम रहा। वहीं, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश में 10 दिसंबर तक कोल्ड वेव का असर रहेगा। मंगलवार को राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर उत्तर प्रदेश में बाराबंकी, गोंडा समेत 20 जिलों में बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य रही। वहीं, बिहार के 10 जिलों में भी कोहरे से विजिबिलिटी जीरो रही। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला के शिंकुला दर्रा में बर्फबारी हुई। शिंकुला टॉप पर 6 इंच तक बर्फ पड़ी। तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट आई है। देशभर में मौसम की 3 तस्वीरें... राज्यों में मौसम का हाल, मैप से समझें देश के प्रमुख शहरों का तापमान राज्यों के मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: दो दिन कोल्ड वेव का अलर्ट, भोपाल-इंदौर समेत 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट है। बुधवार और गुरुवार को भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलेगी। इससे पहले मंगलवार को भोपाल में रात का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे कम शहडोल के कल्याणपुर का तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: 18 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे, दिन में तेज धूप से लोगों को राहत राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ है। सीकर, फतेहपुर, नागौर, माउंट आबू समेत कई शहरों में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट हुई। पूरी खबर पढ़ें... बिहारः 19 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, 2 जिलों में 8 डिग्री पारा; सीतामढ़ी में जीरो विजिबिलिटी बिहार में सर्दी बढ़ने लगी है। बुधवार को पटना, गोपालगंज, बेतिया, बगहा समेत 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सबौर और औरंगाबाद का तापमान 8 डिग्री पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। पूरी खबर पढ़ें... उत्तराखंडः बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ी, पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा, मैदान में कोहरा छाया उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब पाला गिर रहा है, जिसने सर्दी और बढ़ा दी है। चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश के बाद अब निचले क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। तापमान में अचानक गिरावट ने जनजीवन को धीमा कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें...