LIVE: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में कौन मारेगा बाजी? नतीजे आज

Latest News Today Live Updates in Hindi : महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की काउंटिंग आज सुबह 10 बजे से होने वाली है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2 दिसंबर जिन नगर परिषदों और पंचायतों के लिए मतदान हुआ था उनके साथ सभी 288 नगर ...

Dec 21, 2025 - 14:19
 0
LIVE: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में कौन मारेगा बाजी? नतीजे आज

Latest News Today Live Updates in Hindi : महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की काउंटिंग आज सुबह 10 बजे से होने वाली है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2 दिसंबर जिन नगर परिषदों और पंचायतों के लिए मतदान हुआ था उनके साथ सभी 288 नगर परिषदों-पंचायतों (नगर परिषद 246 और नगर पंचायत की 42 सीटों) )के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे से होगी।

 

 

 

 

 शनिवार दोपहर को नोरा फतेही की कार का जोरदार एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में नोरा फतेही के सिर में चोट आई है। बावजूद इसके नोरा फतेही ने शनिवार शाम को एक कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी है।

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के ताजा रुझानों के मुताबिक नगर पंचायत में बीजेपी-21, शिवसेना-4, शिवसेना यूबीटी-1, एनसीपी-3,एनसीपी (एसपी)-0, कांग्रेस-3, एमएनएस-0 और अन्य-0 सीटों पर आगे है। ताजा रुझानों के अनुसार नगर परिषद में बीजेपी-66, शिवसेना-33, शिवसेना यूबीटी-8, एनसीपी-7,एनसीपी (एसपी)-25, कांग्रेस-18,एनसीपी (एसपी)-12, एमएनएस-0 और अन्य-15 सीटों पर आगे।