DUSU प्रेसिडेंट से प्रेमांनद महाराज बोले- नशा न करें:अपने दोस्तों को भी नशे से दूर रखें; परिवार का हरियाणा में शराब कारोबार
दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) प्रेजिडेंट बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज आर्यन को कह रहे हैं कि कोशिश कीजिए आपके दोस्त नशा न करें। इस वीडियो की इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि आर्यन मान के परिवार का हरियाणा में शराब का बड़ा कारोबार है। उनकी कंपनी के कई लिकर ब्रांड भी हैं। DUSUअध्यक्ष का यह वीडियो 6 जनवरी का है। वह अपने दोस्तों के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। आर्यन ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया था कि युवा भक्ति मार्ग पर किस प्रकार से चल सकते हैं? महाराज ने उन्हें दोस्तों को गलत आचरण और नशे से बचाने की सलाह दी। आर्यन ने मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया। नशे को लेकर सलाह पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर आर्यन मान ने DUSU अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। चुनाव से पहले भी वह प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने गए थे। 2 मिनट की मुलाकात में 4 खास बातें.. मान की पोस्ट पर आ रहे कमेंट
सोशल मीडिया यूजर विक्रांत चौहान ने आर्यन मान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- पिता शराब के ठेकेदार और ये यहां विचार लेने आया है। वाह, अरे मेरे युवाओं के सरदार। एक दूसरे यूजर प्रवेश वत्स ने लिखा- आर्यन मान भाई दो-तीन बार और मिलो प्रेमानंद महाराज से। महाराज अच्छी शिक्षा देंगे। सोशल मीडिया में डाल देना। बहुत अच्छी बात कही महाराज ने गंदे इंसानों से दूर रहिए, नशा करने वाले दोस्तों को समझाइए और राधे-राधे बोलिए। 4 पॉइंट में समझिए आर्यन मान और उनका परिवार एक्टर संजय दत्त ने सपोर्ट किया
14 सितंबर को आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो मैसेज शेयर किया। इसमें दत्त अपना भतीजा बताते हुए DUSU इलेक्शन में आर्यन मान को वोट करने के लिए अपील करते नजर आए थे। इसमें वह आर्यन का बैलेट पेपर का नंबर और ABVP के पैनल का नंबर भी बताते हैं। इसके बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। मशहूर एक्टर रणदीप हुडा, भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अनिल चौधरी ने वीडियो जारी कर मान को वोट करने की अपील की थी। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने तो आर्यन मान के लिए कैंपस में प्रचार शो भी किया था।
दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) प्रेजिडेंट बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज आर्यन को कह रहे हैं कि कोशिश कीजिए आपके दोस्त नशा न करें। इस वीडियो की इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि आर्यन मान के परिवार का हरियाणा में शराब का बड़ा कारोबार है। उनकी कंपनी के कई लिकर ब्रांड भी हैं। DUSUअध्यक्ष का यह वीडियो 6 जनवरी का है। वह अपने दोस्तों के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। आर्यन ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया था कि युवा भक्ति मार्ग पर किस प्रकार से चल सकते हैं? महाराज ने उन्हें दोस्तों को गलत आचरण और नशे से बचाने की सलाह दी। आर्यन ने मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया। नशे को लेकर सलाह पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर आर्यन मान ने DUSU अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। चुनाव से पहले भी वह प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने गए थे। 2 मिनट की मुलाकात में 4 खास बातें.. मान की पोस्ट पर आ रहे कमेंट
सोशल मीडिया यूजर विक्रांत चौहान ने आर्यन मान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- पिता शराब के ठेकेदार और ये यहां विचार लेने आया है। वाह, अरे मेरे युवाओं के सरदार। एक दूसरे यूजर प्रवेश वत्स ने लिखा- आर्यन मान भाई दो-तीन बार और मिलो प्रेमानंद महाराज से। महाराज अच्छी शिक्षा देंगे। सोशल मीडिया में डाल देना। बहुत अच्छी बात कही महाराज ने गंदे इंसानों से दूर रहिए, नशा करने वाले दोस्तों को समझाइए और राधे-राधे बोलिए। 4 पॉइंट में समझिए आर्यन मान और उनका परिवार एक्टर संजय दत्त ने सपोर्ट किया
14 सितंबर को आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो मैसेज शेयर किया। इसमें दत्त अपना भतीजा बताते हुए DUSU इलेक्शन में आर्यन मान को वोट करने के लिए अपील करते नजर आए थे। इसमें वह आर्यन का बैलेट पेपर का नंबर और ABVP के पैनल का नंबर भी बताते हैं। इसके बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। मशहूर एक्टर रणदीप हुडा, भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अनिल चौधरी ने वीडियो जारी कर मान को वोट करने की अपील की थी। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने तो आर्यन मान के लिए कैंपस में प्रचार शो भी किया था।