20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने सीएम धामी को बधाई दी
20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने सीएम धामी को बधाई दी

20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने सीएम धामी को बधाई दी
देहरादून 26 अगस्त। 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने सीएम धामी को लोकप्रिय मुख्यमंत्री की सूची में दूसरे स्थान पर आने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, एक लीडिंग राष्ट्रीय अखबार के सर्वे में 51 फ़ीसदी समर्थन हासिल होना, श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश और देश में लोकप्रिय होने के साथ-साथ बतौर मुख्यमंत्री उनके ऐतिहासिक कामों के पर भी जनता की मुहर को दर्शाता है । उनके द्वारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों को धरातल पर उतारने के भागीरथी प्रयासों की आज देश दुनिया में तारीफ हो रही है। उनके द्वारा लिए गए यूसीसी, नकल कानून धर्मांतरण कानून आदि तमाम निर्णय अन्य राज्यों के लिए भी नजीर का काम कर रहे हैं । उनके कामों ने देवभूमि की छवि को राज्य के बाहर पहले से अधिक निखारने का कार्य किया है। ऐसे में उनको सर्वे में हासिल मुकाम प्रतीक उत्तराखंड वासियों के लिए भी सम्मान का अवसर है।