2 बहनों के पैर में पुलिस ने मारी गोली:सीवान में परिवार ने दी थी चोरी की सूचना, डायल-112 पर जानबूझकर फायरिंग करने का आरोप

सीवान में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी देने वाले परिवार की 2 युवतियों के पैर में गोली मार दी। घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ गांव की है। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास चहल-पहल देखी। वकील पंडित के घरवालों ने देखा कि कुछ युवक ट्रक के चक्के खोल रहे हैं। संदेह होने पर परिवार वालों ने पड़ोसी दुकानदार को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर उतरते ही बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 2 बहनों के पैर में लगी गोली इसी गोलीबारी में घर के दरवाजे पर खड़ी वकील पंडित की दो बेटियां, 18 वर्षीय अंजू कुमारी और नीतू कुमारी गोली का शिकार हो गई। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल अंजू और नीतू की मां का कहना है कि कुछ दिन पहले इलाके में चोरी हुई थी, तब भी पुलिस ने उनसे पूछताछ में बदसलूकी की थी। इस बार हमने खुद पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने चोर पकड़ने के बजाय हम पर ही गोलियां चला दीं। ग्रामीणों का दावा है कि गोली सीधे परिवार को निशाना बनाकर चलाई गई है, तभी पुलिस जिस तरह काउंटर में अपराधियों के पैर में सटीक गोली मारती है, उसी तरह दोनों लड़कियों को भी मारा गया है। पुलिस को देख चोर मौके से फरार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस को देखते ही कथित चोर मौके से फरार हो गए थे, इसलिए पुलिस के फायरिंग करने का कोई औचित्य नहीं था। घटनास्थल से गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं, जिससे आरोप और गंभीर हो गए हैं। भगवानपुर हाट थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का दावा है कि चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो दो लड़कियों को लग गई। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि गोली पुलिस की है या चोरों की।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
2 बहनों के पैर में पुलिस ने मारी गोली:सीवान में परिवार ने दी थी चोरी की सूचना, डायल-112 पर जानबूझकर फायरिंग करने का आरोप
सीवान में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी देने वाले परिवार की 2 युवतियों के पैर में गोली मार दी। घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ गांव की है। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास चहल-पहल देखी। वकील पंडित के घरवालों ने देखा कि कुछ युवक ट्रक के चक्के खोल रहे हैं। संदेह होने पर परिवार वालों ने पड़ोसी दुकानदार को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर उतरते ही बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 2 बहनों के पैर में लगी गोली इसी गोलीबारी में घर के दरवाजे पर खड़ी वकील पंडित की दो बेटियां, 18 वर्षीय अंजू कुमारी और नीतू कुमारी गोली का शिकार हो गई। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल अंजू और नीतू की मां का कहना है कि कुछ दिन पहले इलाके में चोरी हुई थी, तब भी पुलिस ने उनसे पूछताछ में बदसलूकी की थी। इस बार हमने खुद पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने चोर पकड़ने के बजाय हम पर ही गोलियां चला दीं। ग्रामीणों का दावा है कि गोली सीधे परिवार को निशाना बनाकर चलाई गई है, तभी पुलिस जिस तरह काउंटर में अपराधियों के पैर में सटीक गोली मारती है, उसी तरह दोनों लड़कियों को भी मारा गया है। पुलिस को देख चोर मौके से फरार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस को देखते ही कथित चोर मौके से फरार हो गए थे, इसलिए पुलिस के फायरिंग करने का कोई औचित्य नहीं था। घटनास्थल से गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं, जिससे आरोप और गंभीर हो गए हैं। भगवानपुर हाट थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का दावा है कि चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो दो लड़कियों को लग गई। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि गोली पुलिस की है या चोरों की।