हांसी में सुल्तानपुर माइनर से मिला युवक का शव:चार-पांच दिन से था लापता; मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं
हिसार जिले के हांसी उपमंडल के गांव सुल्तानपुर माइनर में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में पड़ा मिला। घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंद कर जांच शुरू की। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया। चार दिन से लापता युवक के रूप में हुई पहचान सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक बास थाना क्षेत्र का रहने वाला था और कुछ दिन से लापता था। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। बास थाना पुलिस ने की पुष्टि, मृतक बिहार का रहने वाला बास थाना प्रभारी ने बताया कि चार-पांच दिन से लापता दिलखुश नामक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और कुछ समय से अपने परिवार सहित बास क्षेत्र में खेती मजदूरी का कार्य कर रहा था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को अस्पताल में रखवाया गया, जांच जारी पुलिस ने बताया कि शव को हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



