हनुमानगढ़ में ज्वैलरी शॉप में लाखों की चोरी:3 किलो चांदी, सोने के गहने और नकदी हुई पार
हनुमानगढ़ के गन्धेली गांव में स्थित करणी मां ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने दुकान से करीब 3 किलो चांदी के आभूषण, सोने के गहने और नकदी चुरा ली।
इस संबंध में सरदारपुरा खालसा निवासी ज्वैलर रोहिताश ने बुधवार को रावतसर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी रोहिताश के अनुसार उनकी करणी मां ज्वैलर्स नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान गन्धेली गांव में है। 13 जनवरी की शाम करीब 7 बजे वह अपनी दुकान बंद कर सरदारपुरा खालसा स्थित अपने गांव लौट गए थे। रात के समय चोरों ने दुकान के बाहरी ताले तोड़कर प्रवेश किया और अलमारियों व शोकेस में रखे गहने चुरा लिए। रिपोर्ट के मुताबिक चोर दुकान से लगभग 3 किलोग्राम चांदी के आभूषण ले गए। इनमें 10-12 जोड़ी चांदी की पायल, देव कंपनी और सीरीज कंपनी की पायल, चुटकी, बिछुए और चांदी की बिटियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 4-5 ग्राम सोने के आभूषण (सोने का कोका, बाली और रिंग) और गल्ले में रखे करीब 10 से 12 हजार रुपए नकद भी चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखे 4 बदमाश
यह वारदात रात 1 बजे से 3 बजे के बीच होने का अनुमान है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनके चेहरे नकाब से ढके हुए हैं। उनके हाथों में डंडे या सरिए जैसे हथियार भी नजर आ रहे हैं। फुटेज में दुकान के बाहर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी खड़ी दिखाई देती है। दुकान पहुंचे मालिक तो ताला टूटा हुआ मिला
सुबह करीब 7 बजे जब रोहिताश दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया और दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। रावतसर थाना पुलिस ने रोहिताश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई बिरजु सिंह को सौंपी गई है।
हनुमानगढ़ के गन्धेली गांव में स्थित करणी मां ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने दुकान से करीब 3 किलो चांदी के आभूषण, सोने के गहने और नकदी चुरा ली।
इस संबंध में सरदारपुरा खालसा निवासी ज्वैलर रोहिताश ने बुधवार को रावतसर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी रोहिताश के अनुसार उनकी करणी मां ज्वैलर्स नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान गन्धेली गांव में है। 13 जनवरी की शाम करीब 7 बजे वह अपनी दुकान बंद कर सरदारपुरा खालसा स्थित अपने गांव लौट गए थे। रात के समय चोरों ने दुकान के बाहरी ताले तोड़कर प्रवेश किया और अलमारियों व शोकेस में रखे गहने चुरा लिए। रिपोर्ट के मुताबिक चोर दुकान से लगभग 3 किलोग्राम चांदी के आभूषण ले गए। इनमें 10-12 जोड़ी चांदी की पायल, देव कंपनी और सीरीज कंपनी की पायल, चुटकी, बिछुए और चांदी की बिटियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 4-5 ग्राम सोने के आभूषण (सोने का कोका, बाली और रिंग) और गल्ले में रखे करीब 10 से 12 हजार रुपए नकद भी चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखे 4 बदमाश
यह वारदात रात 1 बजे से 3 बजे के बीच होने का अनुमान है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनके चेहरे नकाब से ढके हुए हैं। उनके हाथों में डंडे या सरिए जैसे हथियार भी नजर आ रहे हैं। फुटेज में दुकान के बाहर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी खड़ी दिखाई देती है। दुकान पहुंचे मालिक तो ताला टूटा हुआ मिला
सुबह करीब 7 बजे जब रोहिताश दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया और दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। रावतसर थाना पुलिस ने रोहिताश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई बिरजु सिंह को सौंपी गई है।