स्वर्णनगरी एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए:दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन में 1 थर्ड एसी व 2 स्लीपर कोच से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
रेलवे ने सीजन और आगामी छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्ली के शकूरबस्ती से जैसलमेर के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन स्वर्णनगरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12249/12250) में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी रूप से तीन अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। इस कदम से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह अस्थायी बढ़ोतरी विशेष रूप से अतिरिक्त यात्री यातायात को संभालने के उद्देश्य से की गई है। ट्रेन में अब 1 थर्ड एसी श्रेणी का डिब्बा और 2 द्वितीय शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे। आज से 17 दिसंबर तक प्रभावी यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है और इसकी समय-सारणी इस प्रकार है: शकूरबस्ती से: यह बढ़ोतरी दिनांक 9 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। जैसलमेर से: यह बढ़ोतरी दिनांक 10 दिसंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक प्रभावी होगी। यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाने में मददगार कुल सात दिनों की यह अस्थायी व्यवस्था यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने में मददगार साबित होगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह डिब्बे पूरी तरह से आरक्षित रहेंगे, और इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है गई है। यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह निर्णय लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया गया है। ये खबर पढ़ें। .... जर्मन तकनीक से दौड़ेगी अब रूणिचा एक्सप्रेस:ट्रेन में लगे एलएचबी रैक, यात्रियों को मिलेगा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक सफर दिल्ली से जैसलमेर के बीच चलने वाली रूणिचा एक्सप्रेस के यात्रियों को अब सफर में पहले से कहीं अधिक सुरक्षा और आराम मिलेगा। रेलवे ने इस ट्रेन में बड़ा बदलाव करते हुए पुराने ICF रेक की जगह आधुनिक LHB (Linke Hofmann Busch) रेक लगाने का निर्णय लिया है। यह बदलाव मंगलवार से लागू कर दिया गया है। (खबर पढ़ें)



