सोनीपत में साइक्लोथॉन-2 का फूल बरसा स्वागत:लोटे में नमक डालकर लिया ड्रग्स फ्री हरियाणा का संकल्प; MLA पवन ने चलाई साइकिल

हरियाणा में नशामुक्ति के लिए चलाई जा रही साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार को सोनीपत पहुंची। जिला सीमा पर विधायक पवन खरखौदा, डीसीपी नरेंद्र कादियान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका स्वागत किया। कार्यक्रम में एक अनूठी पहल की गई। प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने लोटे में नमक डालकर ड्रग्स फ्री हरियाणा का संकल्प लिया। एनसीबी के उप निरीक्षक अशोक कुमार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में लगी सरकार: पवन साइक्लोथॉन-2.0 के जिला सोनीपत में प्रवेश करने के दौरान गांव सिसाना में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा ने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को शुरू की गई साइक्लोथॉन सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही युवा शक्ति को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने में भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। नशे के खिलाफ दिलाया गया संकल्प नाहरी गांव में साइक्लोथॉन का स्वागत करते हुए एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र ने बताया कि साइक्लोथॉन में एनसीबी से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र ने स्वयं भी लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि सोनीपत जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। स्कूली बच्चों ने फुल बरसाए, लिया नशा न करने का संकल्प ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिलों पर सवार प्रतिभागियों पर हर गांव व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। गांव सिसाना से होते हुए साइकिल यात्रा खरखौदा के प्रताप स्कूल, झरोठी, नाहरी, मलहा माजरा, छतहरा, जिंदल यूनिवर्सिटी, राठधना रोड होते हुए सुभाष चौक और पुलिस लाइन पहुंची। लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा के गांवों में स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर देने की शपथ भी दिलवाई गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के कलाकारों ने रागिनियों के माध्यम से नशा मुक्त समाज के लिए जागरूक किया। स्कूली बच्चों नशा मुक्त माहौल बनाने को लेकर समर्पित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। साइक्लोथॉन में एसआई अशोक कुमार ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 और मानस पोर्टल पर नशा के कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे से परिवार व समाज पर पड़ता है प्रतिकूल प्रभाव : निर्मल नागर साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि नशे से परिवार व समाज विघटित होता है और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नशा मुक्ति हरियाणा गीत से गुंजायमान हुआ सोनीपत साइक्लोथॉन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के देखरेख में जन जागरूकता की मुहिम के तहत हाल ही में लांच किए गए नशा मुक्ति हरियाणा गीत से सोनीपत जिला गुंजायमान रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम में रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता सुधीर हरषु ने अपने गायन व लेखन से यह गीत तैयार किया है। यात्रा के दौरान चला यह गीत नशे के खिलाफ जन जागरूकता में अहम रहा। सुबह सुभाष स्टेडियम के सामने से होगी रवाना गोहाना शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा ने बताया कि ने बताया कि साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संदेश देना है कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाना है। 9 अप्रैल को प्रात: 6 बजे सोनीपत स्थित सुभाष स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा चौक, गीता भवन चौक, मुरथल रोड, मुरथल, लड़सोली से होते हुए गन्नौर के एसएस जैन कॉलेज में संपन्न होगी। इसके बाद हलदाना बॉर्डर से यह यात्रा पानीपत जिला में प्रवेश करेगी। इनकी रही उपस्थिति साइक्लोथॉन 2.0 का जिला में पहुंचने पर व्यवस्था प्रबंधन में डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, बीडीपीओ खरखौदा आस्था गर्ग, पीडब्ल्यूडी के एक्शन प्रशांत कौशिक खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ,अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Apr 15, 2025 - 17:56
 0
सोनीपत में साइक्लोथॉन-2 का फूल बरसा स्वागत:लोटे में नमक डालकर लिया ड्रग्स फ्री हरियाणा का संकल्प; MLA पवन ने चलाई साइकिल
हरियाणा में नशामुक्ति के लिए चलाई जा रही साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार को सोनीपत पहुंची। जिला सीमा पर विधायक पवन खरखौदा, डीसीपी नरेंद्र कादियान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका स्वागत किया। कार्यक्रम में एक अनूठी पहल की गई। प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने लोटे में नमक डालकर ड्रग्स फ्री हरियाणा का संकल्प लिया। एनसीबी के उप निरीक्षक अशोक कुमार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में लगी सरकार: पवन साइक्लोथॉन-2.0 के जिला सोनीपत में प्रवेश करने के दौरान गांव सिसाना में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा ने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को शुरू की गई साइक्लोथॉन सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही युवा शक्ति को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने में भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। नशे के खिलाफ दिलाया गया संकल्प नाहरी गांव में साइक्लोथॉन का स्वागत करते हुए एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र ने बताया कि साइक्लोथॉन में एनसीबी से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र ने स्वयं भी लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि सोनीपत जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। स्कूली बच्चों ने फुल बरसाए, लिया नशा न करने का संकल्प ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिलों पर सवार प्रतिभागियों पर हर गांव व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। गांव सिसाना से होते हुए साइकिल यात्रा खरखौदा के प्रताप स्कूल, झरोठी, नाहरी, मलहा माजरा, छतहरा, जिंदल यूनिवर्सिटी, राठधना रोड होते हुए सुभाष चौक और पुलिस लाइन पहुंची। लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा के गांवों में स्वागत समारोह के दौरान आमजन को जागरूकता कार्यक्रम में नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर देने की शपथ भी दिलवाई गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के कलाकारों ने रागिनियों के माध्यम से नशा मुक्त समाज के लिए जागरूक किया। स्कूली बच्चों नशा मुक्त माहौल बनाने को लेकर समर्पित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। साइक्लोथॉन में एसआई अशोक कुमार ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 और मानस पोर्टल पर नशा के कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे से परिवार व समाज पर पड़ता है प्रतिकूल प्रभाव : निर्मल नागर साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि नशे से परिवार व समाज विघटित होता है और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नशा मुक्ति हरियाणा गीत से गुंजायमान हुआ सोनीपत साइक्लोथॉन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के देखरेख में जन जागरूकता की मुहिम के तहत हाल ही में लांच किए गए नशा मुक्ति हरियाणा गीत से सोनीपत जिला गुंजायमान रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम में रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता सुधीर हरषु ने अपने गायन व लेखन से यह गीत तैयार किया है। यात्रा के दौरान चला यह गीत नशे के खिलाफ जन जागरूकता में अहम रहा। सुबह सुभाष स्टेडियम के सामने से होगी रवाना गोहाना शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा ने बताया कि ने बताया कि साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को संदेश देना है कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाना है। 9 अप्रैल को प्रात: 6 बजे सोनीपत स्थित सुभाष स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा चौक, गीता भवन चौक, मुरथल रोड, मुरथल, लड़सोली से होते हुए गन्नौर के एसएस जैन कॉलेज में संपन्न होगी। इसके बाद हलदाना बॉर्डर से यह यात्रा पानीपत जिला में प्रवेश करेगी। इनकी रही उपस्थिति साइक्लोथॉन 2.0 का जिला में पहुंचने पर व्यवस्था प्रबंधन में डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, बीडीपीओ खरखौदा आस्था गर्ग, पीडब्ल्यूडी के एक्शन प्रशांत कौशिक खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ,अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।