सीतापुर में छात्राओं से दुष्कर्म प्रयास, दो नाबालिग गिरफ्तार:स्कूल से लौटते समय हुई वारदात, एक आरोपी उसी कॉलेज का छात्र।

सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रही दो छात्राओं से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंटर और हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राएं रोज की तरह गुरुवार को सूर्य प्रताप इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और जबरन खींचकर गलत हरकत करने का प्रयास किया। छात्राओं का आरोप है कि दोनों ने उन्हें पास के क्षेत्र में ले जाने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए छात्राओं ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी घबरा गए और मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं से पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद पीड़िताओं की तहरीर के आधार पर सकरन थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ बिसवा अमन सिंह ने बताया कि आज हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त उसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र है, जबकि दूसरा गांव का ही रहने वाला है। नाबालिग होने के कारण दोनों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
सीतापुर में छात्राओं से दुष्कर्म प्रयास, दो नाबालिग गिरफ्तार:स्कूल से लौटते समय हुई वारदात, एक आरोपी उसी कॉलेज का छात्र।
सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रही दो छात्राओं से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंटर और हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राएं रोज की तरह गुरुवार को सूर्य प्रताप इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और जबरन खींचकर गलत हरकत करने का प्रयास किया। छात्राओं का आरोप है कि दोनों ने उन्हें पास के क्षेत्र में ले जाने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए छात्राओं ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी घबरा गए और मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं से पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद पीड़िताओं की तहरीर के आधार पर सकरन थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ बिसवा अमन सिंह ने बताया कि आज हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त उसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र है, जबकि दूसरा गांव का ही रहने वाला है। नाबालिग होने के कारण दोनों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।