सिरसा में पोलियो पीड़ित व्यक्ति को शराब पिलाकर गोबर खिलाया:तीन दोस्तों पर केस दर्ज; पुलिस SHO बोले- कार्रवाई की जा रही है

सिरसा जिले में एक अधेड़ व्यक्ति को शराब पिलाकर गोबर खिलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति पोलियो से ग्रस्त है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने से समाज में बदनामी के डर से व्यक्ति ने पुलिस काे शिकायत दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रानियां एरिया की है। रानियां में हरभजन सिंह ठेकेदार के घर के सामने वाले मकान में हुई। तीन दोस्तों ने मिलकर पीड़ित को पहले शराब पिलाई। इसके बाद उसे 1000 रुपए देकर गोबर खिलाया गया। थाना प्रभारी बोले, केस दर्ज कर लिया आरोपियों की पहचान मुख्तियार सिंह, रणजीत सिंह और जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो सभी रानियां के ही निवासी हैं। गोबर खिलाने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को दोबारा शराब पिलाई और घटना का वीडियो बनाकर वॉट्सऐप ग्रुपों में वायरल कर दिया। इस मामले में रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 115 BNS और 92A ACT के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
सिरसा में पोलियो पीड़ित व्यक्ति को शराब पिलाकर गोबर खिलाया:तीन दोस्तों पर केस दर्ज; पुलिस SHO बोले- कार्रवाई की जा रही है
सिरसा जिले में एक अधेड़ व्यक्ति को शराब पिलाकर गोबर खिलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति पोलियो से ग्रस्त है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने से समाज में बदनामी के डर से व्यक्ति ने पुलिस काे शिकायत दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रानियां एरिया की है। रानियां में हरभजन सिंह ठेकेदार के घर के सामने वाले मकान में हुई। तीन दोस्तों ने मिलकर पीड़ित को पहले शराब पिलाई। इसके बाद उसे 1000 रुपए देकर गोबर खिलाया गया। थाना प्रभारी बोले, केस दर्ज कर लिया आरोपियों की पहचान मुख्तियार सिंह, रणजीत सिंह और जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो सभी रानियां के ही निवासी हैं। गोबर खिलाने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को दोबारा शराब पिलाई और घटना का वीडियो बनाकर वॉट्सऐप ग्रुपों में वायरल कर दिया। इस मामले में रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 115 BNS और 92A ACT के तहत कार्रवाई की जा रही है।