सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:सुपौल में आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन, दोषी पर कार्रवाई की मांग

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनापट्टी गांव में NH-327ई पर बमभोला पेट्रोल पंप के समीप हुए दर्दनाक हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क पार करते समय हादसा, बाइक ने मारी टक्कर मृतक की पहचान दिनापट्टी वार्ड संख्या 16 निवासी सिद्धू शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम अर्जुन शर्मा किसी काम से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान सुपौल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी। ग्रामीणों ने घायल युवक को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, लेकिन शनिवार अहले सुबह इलाज के दौरान अर्जुन शर्मा ने दम तोड़ दिया। अर्जुन शर्मा बमभोला पेट्रोल पंप पर नोजलमैन के रूप में कार्यरत थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे अपने पीछे पत्नी कंचन देवी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। पति की मौत के बाद कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-327ई पर लगाया जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार करीब 11 बजे दिन में बमभोला पेट्रोल पंप के पास NH-327ई को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Jan 17, 2026 - 22:03
 0
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:सुपौल में आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन, दोषी पर कार्रवाई की मांग
सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनापट्टी गांव में NH-327ई पर बमभोला पेट्रोल पंप के समीप हुए दर्दनाक हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क पार करते समय हादसा, बाइक ने मारी टक्कर मृतक की पहचान दिनापट्टी वार्ड संख्या 16 निवासी सिद्धू शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम अर्जुन शर्मा किसी काम से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान सुपौल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी। ग्रामीणों ने घायल युवक को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, लेकिन शनिवार अहले सुबह इलाज के दौरान अर्जुन शर्मा ने दम तोड़ दिया। अर्जुन शर्मा बमभोला पेट्रोल पंप पर नोजलमैन के रूप में कार्यरत थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे अपने पीछे पत्नी कंचन देवी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। पति की मौत के बाद कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-327ई पर लगाया जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार करीब 11 बजे दिन में बमभोला पेट्रोल पंप के पास NH-327ई को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।