लखीसराय में तीन दिवसीय किऊल महोत्सव शुरू:कोलकाता से लाई गई झांकियां हुईं शामिल, भव्य कलश यात्रा से आगाज

लखीसराय में तीन दिवसीय राजकीय किऊल महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले इस महोत्सव का यह 19वां वर्षगांठ है। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कन्याएं पारंपरिक परिधान में कलश लेकर शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु ने निकाली यात्रा कलश शोभा यात्रा में कोलकाता से लाई गई झांकियां भी शामिल थीं। यह शोभा यात्रा शहर के केआरके मैदान से शुरू होकर मुख्य सड़क, विद्यापीठ चौक, गढ़ी विशनपुर से गुजरती हुई किऊल रेलवे मैदान स्थित दुर्गा मंदिर तक पहुंची। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु और दर्शक मौजूद रहे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय तथा बाहर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा-विधायक कलश शोभा यात्रा के दौरान सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र और नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विधायक रामानंद मंडल ने कहा कि तीन दिवसीय किऊल महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किए जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में किऊल महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को कोई असुविधा न हो।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
लखीसराय में तीन दिवसीय किऊल महोत्सव शुरू:कोलकाता से लाई गई झांकियां हुईं शामिल, भव्य कलश यात्रा से आगाज
लखीसराय में तीन दिवसीय राजकीय किऊल महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले इस महोत्सव का यह 19वां वर्षगांठ है। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कन्याएं पारंपरिक परिधान में कलश लेकर शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु ने निकाली यात्रा कलश शोभा यात्रा में कोलकाता से लाई गई झांकियां भी शामिल थीं। यह शोभा यात्रा शहर के केआरके मैदान से शुरू होकर मुख्य सड़क, विद्यापीठ चौक, गढ़ी विशनपुर से गुजरती हुई किऊल रेलवे मैदान स्थित दुर्गा मंदिर तक पहुंची। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु और दर्शक मौजूद रहे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय तथा बाहर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा-विधायक कलश शोभा यात्रा के दौरान सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र और नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विधायक रामानंद मंडल ने कहा कि तीन दिवसीय किऊल महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किए जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में किऊल महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को कोई असुविधा न हो।