मौनी अमावस्या पर अजगैबीनाथ धाम में उमड़ा सैलाब:मिथिलांचल से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी; जल लेकर बैद्यनाथ धाम रवाना

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मिथिलांचल से आए हजारों कांवड़ियों ने उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती को गंगाजल अर्पित कर जीवन में सुख-शांति की कामना की। पूरा अजगैबीनाथ क्षेत्र 'हर हर महादेव' और 'मइया पार्वती की जय' के जयकारों से गूंज उठा। भक्त बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना मिथिलांचल के कांवड़ियों की यह परंपरा वर्षों पुरानी है। मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालु मौन व्रत धारण कर अजगैबीनाथ धाम पहुंचते हैं। गंगा में स्नान के बाद बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। श्रद्धालु फल, फूल और प्रसाद बाबा के चरणों में अर्पित करते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि इस दिन किया गया स्नान, दान और पूजा अत्यंत पुण्यदायी मानी जाती है। पूजा-अर्चना के बाद हजारों की संख्या में भक्त गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं। सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट और शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर परिषद की ओर से गंगा घाट से लेकर पूरे शहर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी।

Jan 17, 2026 - 14:42
 0
मौनी अमावस्या पर अजगैबीनाथ धाम में उमड़ा सैलाब:मिथिलांचल से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी; जल लेकर बैद्यनाथ धाम रवाना
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मिथिलांचल से आए हजारों कांवड़ियों ने उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती को गंगाजल अर्पित कर जीवन में सुख-शांति की कामना की। पूरा अजगैबीनाथ क्षेत्र 'हर हर महादेव' और 'मइया पार्वती की जय' के जयकारों से गूंज उठा। भक्त बाबा बैद्यनाथ धाम रवाना मिथिलांचल के कांवड़ियों की यह परंपरा वर्षों पुरानी है। मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालु मौन व्रत धारण कर अजगैबीनाथ धाम पहुंचते हैं। गंगा में स्नान के बाद बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। श्रद्धालु फल, फूल और प्रसाद बाबा के चरणों में अर्पित करते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि इस दिन किया गया स्नान, दान और पूजा अत्यंत पुण्यदायी मानी जाती है। पूजा-अर्चना के बाद हजारों की संख्या में भक्त गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं। सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट और शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर परिषद की ओर से गंगा घाट से लेकर पूरे शहर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी।