मैनपुरी के परिवार परामर्श केंद्र में 49 मामलों की सुनवाई:छोटी बातों पर पति-पत्नी के 39 विवाद, एक जोड़े का हुआ समझौता
मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 49 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से एक मामले में पति-पत्नी के बीच समझौता कराकर उन्हें साथ विदा किया गया। केंद्र में आए 49 मामलों में से 39 मामले ऐसे थे, जहां पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद उत्पन्न हुए थे। काउंसलरों ने इन मामलों में भी सुलह कराने का प्रयास किया। एक सफल मामले में, शिखा (पुत्री सुनील, निवासी मंडी धर्मदास, कोतवाली) और सचिन (पुत्र भरत सिंह, निवासी नटराज होटल वाली गली, कोतवाली) के बीच सुलह कराई गई। इनकी शादी 11 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। यह दंपति लगभग एक महीने से अलग रह रहा था। परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों को तीन बार बुलाया और समझाया। काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष अपने गिले-शिकवे दूर कर साथ रहने को राजी हो गए। उनकी सहमति से उन्हें केंद्र से विदा किया गया। इस अवसर पर काउंसलर रामकिशन यादव, मुजम्मिल मिर्जा, मंजुषा चौहान, आराधना गुप्ता, ममता चौहान, हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह और महिला हेड कांस्टेबल कुसुम उपस्थित रहे।
मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 49 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से एक मामले में पति-पत्नी के बीच समझौता कराकर उन्हें साथ विदा किया गया। केंद्र में आए 49 मामलों में से 39 मामले ऐसे थे, जहां पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद उत्पन्न हुए थे। काउंसलरों ने इन मामलों में भी सुलह कराने का प्रयास किया। एक सफल मामले में, शिखा (पुत्री सुनील, निवासी मंडी धर्मदास, कोतवाली) और सचिन (पुत्र भरत सिंह, निवासी नटराज होटल वाली गली, कोतवाली) के बीच सुलह कराई गई। इनकी शादी 11 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। यह दंपति लगभग एक महीने से अलग रह रहा था। परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों को तीन बार बुलाया और समझाया। काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष अपने गिले-शिकवे दूर कर साथ रहने को राजी हो गए। उनकी सहमति से उन्हें केंद्र से विदा किया गया। इस अवसर पर काउंसलर रामकिशन यादव, मुजम्मिल मिर्जा, मंजुषा चौहान, आराधना गुप्ता, ममता चौहान, हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह और महिला हेड कांस्टेबल कुसुम उपस्थित रहे।