महराजगंज में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप:सदर ब्लॉक और सोनरा सिवान में घटिया सामग्री, डीएम से जांच की मांग

महराजगंज में सदर ब्लॉक परिसर और ग्राम पंचायत सोनरा सिवान में कराए जा रहे विकास कार्यों में गंभीर अनियमितता का आरोप लगा है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर इन कार्यों की व्यापक जांच की मांग की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सदर ब्लॉक परिसर में 100 मीटर क्षेत्र में पौधरोपण के लिए बनाई जा रही क्यारियों में पुराने ईंट और जंग लगे सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य शासन के गुणवत्ता मानकों के विपरीत बताया गया है। इसी तरह, ग्राम पंचायत सोनरा सिवान में (दक्षिण पीच रोड से सोनरा माइनर होते हुए रामपुर बुजुर्ग सिवान तक) बनाए जा रहे खड़ंजा मार्ग में भी अत्यंत घटिया स्तर की ईंटों का प्रयोग किए जाने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, यह खड़ंजा अभी निर्माणाधीन है, लेकिन ईंटों के टूटने, दबने और उखड़ने की शिकायतें पहले ही सामने आ चुकी हैं। प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि निर्माण कमियों को छिपाने के लिए ईंटों पर मिट्टी डालकर कार्य को सतही रूप से सही दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों को भी मानकविहीन बताया गया है। संजय यादव ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इन दोनों कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत के सभी विकास कार्यों की तकनीकी समिति (TAC) से जांच कराई जाए। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की भी मांग की है। शिकायत पत्र के साथ खड़ंजा निर्माण और क्यारियों के निर्माण की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं। जिले में इस प्रकार की शिकायत सामने आने के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Dec 3, 2025 - 16:34
 0
महराजगंज में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप:सदर ब्लॉक और सोनरा सिवान में घटिया सामग्री, डीएम से जांच की मांग
महराजगंज में सदर ब्लॉक परिसर और ग्राम पंचायत सोनरा सिवान में कराए जा रहे विकास कार्यों में गंभीर अनियमितता का आरोप लगा है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर इन कार्यों की व्यापक जांच की मांग की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सदर ब्लॉक परिसर में 100 मीटर क्षेत्र में पौधरोपण के लिए बनाई जा रही क्यारियों में पुराने ईंट और जंग लगे सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य शासन के गुणवत्ता मानकों के विपरीत बताया गया है। इसी तरह, ग्राम पंचायत सोनरा सिवान में (दक्षिण पीच रोड से सोनरा माइनर होते हुए रामपुर बुजुर्ग सिवान तक) बनाए जा रहे खड़ंजा मार्ग में भी अत्यंत घटिया स्तर की ईंटों का प्रयोग किए जाने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, यह खड़ंजा अभी निर्माणाधीन है, लेकिन ईंटों के टूटने, दबने और उखड़ने की शिकायतें पहले ही सामने आ चुकी हैं। प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि निर्माण कमियों को छिपाने के लिए ईंटों पर मिट्टी डालकर कार्य को सतही रूप से सही दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों को भी मानकविहीन बताया गया है। संजय यादव ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इन दोनों कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत के सभी विकास कार्यों की तकनीकी समिति (TAC) से जांच कराई जाए। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की भी मांग की है। शिकायत पत्र के साथ खड़ंजा निर्माण और क्यारियों के निर्माण की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं। जिले में इस प्रकार की शिकायत सामने आने के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।