भोजपुर में रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला:भाई-भतीजे पर बेल्ट-रॉड से हमला करने का आरोप, दुकान को लेकर हुआ झगड़ा

भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुर मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर भाई व भतीजे ने मिल रेलवे कर्मचारी की बेहरमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मारपीट के दौरान लोगों ने जख्मी को पहले बेल्ट और फाइटर से मारा,उसके बाद बेल्ट से गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की गई। अधमरा समझकर लोग मौके से फरार हो गए। अन्य लोगों ने खून से लथपथ जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और उसके बाद परिजन ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी मो.शबरूल्लाह के 42 साल के बेटे सह रेलवे कर्मचारी मो.सेराजुल महफूज है। वह वर्तमान में कर्नाटक साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली डिविजन अंतर्गत बल्लारी में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी मो. सेराजुल महफूज ने बताया कि अबरपुल पर उनका बक्से का दुकान है। जिसे उनके पिताजी चलाते थे और वह दोनों भाई साथ रहते थे। उनकी नौकरी हो जाने के बाद उनके बड़े भाई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने वह दुकान उन्हें चलाने के लिए दे दिया। तीन दिन पहले वह अपनी मां की तबीयत खराब की सूचना पाकर बल्लारी से छुट्टी लेकर वापस घर आए थे। जब वह अबरपुल स्थित अपने बक्से की दुकान पर घूमने गए। तभी उनके बड़े भाई व भतीजे की ओर से गाली-गलौज किया जाने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी गई। दूसरी तरफ जख्मी मो. सेराजुल महफूज ने अपने बड़े भाई व भतीजे पर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारकर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Dec 10, 2025 - 11:37
 0
भोजपुर में रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला:भाई-भतीजे पर बेल्ट-रॉड से हमला करने का आरोप, दुकान को लेकर हुआ झगड़ा
भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुर मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर भाई व भतीजे ने मिल रेलवे कर्मचारी की बेहरमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मारपीट के दौरान लोगों ने जख्मी को पहले बेल्ट और फाइटर से मारा,उसके बाद बेल्ट से गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की गई। अधमरा समझकर लोग मौके से फरार हो गए। अन्य लोगों ने खून से लथपथ जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और उसके बाद परिजन ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी मो.शबरूल्लाह के 42 साल के बेटे सह रेलवे कर्मचारी मो.सेराजुल महफूज है। वह वर्तमान में कर्नाटक साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली डिविजन अंतर्गत बल्लारी में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी मो. सेराजुल महफूज ने बताया कि अबरपुल पर उनका बक्से का दुकान है। जिसे उनके पिताजी चलाते थे और वह दोनों भाई साथ रहते थे। उनकी नौकरी हो जाने के बाद उनके बड़े भाई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने वह दुकान उन्हें चलाने के लिए दे दिया। तीन दिन पहले वह अपनी मां की तबीयत खराब की सूचना पाकर बल्लारी से छुट्टी लेकर वापस घर आए थे। जब वह अबरपुल स्थित अपने बक्से की दुकान पर घूमने गए। तभी उनके बड़े भाई व भतीजे की ओर से गाली-गलौज किया जाने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी गई। दूसरी तरफ जख्मी मो. सेराजुल महफूज ने अपने बड़े भाई व भतीजे पर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारकर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।