बेतिया में बिना लाइसेंस मूर्ति और विसर्जन पर रोक:सरस्वती पूजा पर डीजे-डांस प्रतिबंधित, ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

बेतिया में सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध लाइसेंस के न तो मूर्ति स्थापित की जाएगी और न ही विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और दंडात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह सतर्क रहते हुए सक्रिय निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि अनुमंडल स्तर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और आयोजकों को लाइसेंस की शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना होगा। डांस पर प्रतिबंध लगाने को कहा जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती, अग्निरोधी पंडाल, सुरक्षित विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र तथा प्रवेश-निकास के लिए अलग मार्ग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विवादास्पद झांकी, आपत्तिजनक पोस्टर, भड़काऊ नारे, अश्लील गीत-संगीत एवं नृत्य पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा गया। सोशल मीडिया की सघन निगरानी पर विशेष जोर देते हुए, जिलाधिकारी ने अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई और अफवाहों के तत्काल खंडन का निर्देश दिया। विसर्जन के दौरान खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग, नाव व नाविकों की व्यवस्था तथा आवश्यकतानुसार एसडीआरएफ टीम की तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा गया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन एवं पुलिस अधीक्षक बगहा रामानंद कौशल ने उपद्रवियों के विरुद्ध बाउंड डाउन, डीजे पर सख्त रोक, चंदा वसूली पर नियंत्रण तथा ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए। इस बैठक में नगर आयुक्त सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे, जबकि अनुमंडल व थाना स्तर के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

Jan 17, 2026 - 22:03
 0
बेतिया में बिना लाइसेंस मूर्ति और विसर्जन पर रोक:सरस्वती पूजा पर डीजे-डांस प्रतिबंधित, ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
बेतिया में सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध लाइसेंस के न तो मूर्ति स्थापित की जाएगी और न ही विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और दंडात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह सतर्क रहते हुए सक्रिय निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि अनुमंडल स्तर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और आयोजकों को लाइसेंस की शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना होगा। डांस पर प्रतिबंध लगाने को कहा जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती, अग्निरोधी पंडाल, सुरक्षित विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र तथा प्रवेश-निकास के लिए अलग मार्ग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विवादास्पद झांकी, आपत्तिजनक पोस्टर, भड़काऊ नारे, अश्लील गीत-संगीत एवं नृत्य पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा गया। सोशल मीडिया की सघन निगरानी पर विशेष जोर देते हुए, जिलाधिकारी ने अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई और अफवाहों के तत्काल खंडन का निर्देश दिया। विसर्जन के दौरान खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग, नाव व नाविकों की व्यवस्था तथा आवश्यकतानुसार एसडीआरएफ टीम की तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा गया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन एवं पुलिस अधीक्षक बगहा रामानंद कौशल ने उपद्रवियों के विरुद्ध बाउंड डाउन, डीजे पर सख्त रोक, चंदा वसूली पर नियंत्रण तथा ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए। इस बैठक में नगर आयुक्त सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे, जबकि अनुमंडल व थाना स्तर के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।