फरीदाबाद में रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल:चलती ट्रेन से उतरते समय हादसा, पैर और हाथ में फ्रैक्चर; दिल्ली रेफर

फरीदाबाद जिले ट्रेन की धीमी रफ्तार को सुरक्षित समझकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश एक रेलवे कर्मचारी के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। हादसे में मद्रास राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री में कार्यरत 56 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके एक पैर में पूरा फ्रैक्चर, हाथ की हथेली में फ्रैक्चर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल को जीआरपी पुलिस की मदद से पहले सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां से उनकी हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। मद्रास राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार जानकारी के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन के मनोज कुमार अपनी ड्यूटी के लिए मद्रास राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे प्लेटफार्म पर महाकौशल एक्सप्रेस खड़ी थी। मनोज कुमार शौचालय जाने के लिए अस्थायी रूप से महाकौशल एक्सप्रेस की एक बोगी में चढ़ गए, इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी। मनोज कुमार को लगा कि महाकौशल एक्सप्रेस फरीदाबाद के किसी स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसलिए उन्होंने अगले मौके पर उतरने का फैसला किया। जब ट्रेन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची और उसकी गति कुछ धीमी हुई, तो उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। प्लेटफार्म समाप्त होने से पहले कूदते ही वह संतुलन खो बैठे और सीधे प्लेटफार्म पर गिर पड़े। यात्रियों ने जीआरपी को दी सूचना हादसे में उनके दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गई, दाहिने हाथ की हथेली में भी फ्रैक्चर आया, जबकि चेहरे पर गंभीर चोटें लगी। घटना को देखकर आसपास मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल फरीदाबाद पहुंचाया गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जीआरपी पुलिस ने घायल के परिजनों को भी सूचना दे दी है। ओल्ड फरीदाबाद जीआरपी की एएसआई सुदेश कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मनोज कुमार गलती से महाकौशल एक्सप्रेस में चढ़ गए थे और चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में यह हादसा हुआ। बिहार का रहने वाला परिवार हादसे की जानकारी निजामुद्दीन में रह रहे परिवारों को दे दी गई है, पीछे से परिवार बिहार का रहने वाला है। वहीं घायल मनोज कुमार ने अस्पताल में अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए कहा कि इसमें पूरी तरह उनकी गलती थी। उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन से उतरना बेहद खतरनाक होता है और किसी को भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे गंभीर हादसा हो सकता है।

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
फरीदाबाद में रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल:चलती ट्रेन से उतरते समय हादसा, पैर और हाथ में फ्रैक्चर; दिल्ली रेफर
फरीदाबाद जिले ट्रेन की धीमी रफ्तार को सुरक्षित समझकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश एक रेलवे कर्मचारी के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। हादसे में मद्रास राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री में कार्यरत 56 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके एक पैर में पूरा फ्रैक्चर, हाथ की हथेली में फ्रैक्चर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल को जीआरपी पुलिस की मदद से पहले सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां से उनकी हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। मद्रास राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार जानकारी के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन के मनोज कुमार अपनी ड्यूटी के लिए मद्रास राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे प्लेटफार्म पर महाकौशल एक्सप्रेस खड़ी थी। मनोज कुमार शौचालय जाने के लिए अस्थायी रूप से महाकौशल एक्सप्रेस की एक बोगी में चढ़ गए, इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी। मनोज कुमार को लगा कि महाकौशल एक्सप्रेस फरीदाबाद के किसी स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसलिए उन्होंने अगले मौके पर उतरने का फैसला किया। जब ट्रेन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची और उसकी गति कुछ धीमी हुई, तो उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। प्लेटफार्म समाप्त होने से पहले कूदते ही वह संतुलन खो बैठे और सीधे प्लेटफार्म पर गिर पड़े। यात्रियों ने जीआरपी को दी सूचना हादसे में उनके दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गई, दाहिने हाथ की हथेली में भी फ्रैक्चर आया, जबकि चेहरे पर गंभीर चोटें लगी। घटना को देखकर आसपास मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल फरीदाबाद पहुंचाया गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जीआरपी पुलिस ने घायल के परिजनों को भी सूचना दे दी है। ओल्ड फरीदाबाद जीआरपी की एएसआई सुदेश कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मनोज कुमार गलती से महाकौशल एक्सप्रेस में चढ़ गए थे और चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में यह हादसा हुआ। बिहार का रहने वाला परिवार हादसे की जानकारी निजामुद्दीन में रह रहे परिवारों को दे दी गई है, पीछे से परिवार बिहार का रहने वाला है। वहीं घायल मनोज कुमार ने अस्पताल में अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए कहा कि इसमें पूरी तरह उनकी गलती थी। उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन से उतरना बेहद खतरनाक होता है और किसी को भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे गंभीर हादसा हो सकता है।