प्रतापगढ़ में 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटर बरामद:कन्धई पुलिस ने भदौना स्थित महुआ बाग के पास से पकड़ा

प्रतापगढ़ की कन्धई पुलिस ने चोरी की एक विद्युत मोटर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भदौना स्थित महुआ के बाग के पास से की गई। पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर 2025 को एक पीड़ित ने कन्धई थाने में तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने घर के पास स्थित खेत में लगे ट्यूबवेल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि वहां लगी विद्युत मोटर गायब थी। इसके बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धीरज गौतम (25 वर्ष), ग्रेटी सरोज (21 वर्ष), साहिल (19 वर्ष), आयुष्मान गौतम (22 वर्ष) और पंकज गौतम (23 वर्ष) के रूप में हुई है। इन्हें थाना कन्धई क्षेत्र के ग्राम भदौना स्थित महुआ के बाग के पास से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादी-ब्याह का समय होने के कारण उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उन्होंने मोटर चोरी करने की योजना बनाई। काफी तलाश के बाद उन्हें मंगरौरा में एक ऐसे ट्यूबवेल की जानकारी मिली जहां कोई नहीं रहता था और वह एकदम एकांत में था। आरोपियों ने बताया कि 29 नवंबर 2025 की रात में उन पांचों ने मिलकर ट्यूबवेल की छत पर रखे कटरैन को हटाकर अंदर प्रवेश किया और मोटर चुरा ली। चोरी करने के बाद उन्होंने मोटर को महुआ के बाग में रखी भूसी में दबा दिया था, ताकि मामला शांत होने पर उसे बेचा जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी आज उस चोरी की मोटर को बेचने की योजना बना रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया।

Dec 3, 2025 - 16:34
 0
प्रतापगढ़ में 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटर बरामद:कन्धई पुलिस ने भदौना स्थित महुआ बाग के पास से पकड़ा
प्रतापगढ़ की कन्धई पुलिस ने चोरी की एक विद्युत मोटर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भदौना स्थित महुआ के बाग के पास से की गई। पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर 2025 को एक पीड़ित ने कन्धई थाने में तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने घर के पास स्थित खेत में लगे ट्यूबवेल पर पहुंचा, तो उसने देखा कि वहां लगी विद्युत मोटर गायब थी। इसके बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धीरज गौतम (25 वर्ष), ग्रेटी सरोज (21 वर्ष), साहिल (19 वर्ष), आयुष्मान गौतम (22 वर्ष) और पंकज गौतम (23 वर्ष) के रूप में हुई है। इन्हें थाना कन्धई क्षेत्र के ग्राम भदौना स्थित महुआ के बाग के पास से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादी-ब्याह का समय होने के कारण उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उन्होंने मोटर चोरी करने की योजना बनाई। काफी तलाश के बाद उन्हें मंगरौरा में एक ऐसे ट्यूबवेल की जानकारी मिली जहां कोई नहीं रहता था और वह एकदम एकांत में था। आरोपियों ने बताया कि 29 नवंबर 2025 की रात में उन पांचों ने मिलकर ट्यूबवेल की छत पर रखे कटरैन को हटाकर अंदर प्रवेश किया और मोटर चुरा ली। चोरी करने के बाद उन्होंने मोटर को महुआ के बाग में रखी भूसी में दबा दिया था, ताकि मामला शांत होने पर उसे बेचा जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी आज उस चोरी की मोटर को बेचने की योजना बना रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया।