नवादा में अज्ञात गाड़ी की टक्कर से नाबालिग की मौत:एक गंभीर घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की

नवादा में एक सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गोविंदपुर प्रखंड के डाक बाबा बरेव रोड के पास हुई, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक के पास खड़े दोनों चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बनिया बीघा गांव निवासी मनोज चौधरी के बेटा सनोज कुमार (17) के रूप में हुई है। घायल युवक उपेंद्र चौधरी का बेटा विकास कुमार है। दोनों चचेरे भाई थे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी घायल के परिजन राजबल्लम कुमार ने बताया कि दोनों भाई अपनी बाइक के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया घायलों को नवादा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही सनोज कुमार की मौत हो गई। विकास कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पावापुरी स्थित मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। आधे घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की। सूचना मिलने पर गोविंदपुर के अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
नवादा में अज्ञात गाड़ी की टक्कर से नाबालिग की मौत:एक गंभीर घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की
नवादा में एक सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गोविंदपुर प्रखंड के डाक बाबा बरेव रोड के पास हुई, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक के पास खड़े दोनों चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बनिया बीघा गांव निवासी मनोज चौधरी के बेटा सनोज कुमार (17) के रूप में हुई है। घायल युवक उपेंद्र चौधरी का बेटा विकास कुमार है। दोनों चचेरे भाई थे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी घायल के परिजन राजबल्लम कुमार ने बताया कि दोनों भाई अपनी बाइक के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया घायलों को नवादा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही सनोज कुमार की मौत हो गई। विकास कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पावापुरी स्थित मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। आधे घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की। सूचना मिलने पर गोविंदपुर के अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।