थानागंज मंदिर में हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा:जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ, क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की

थानागंज थाना परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह आयोजन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में जनसहयोग से संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मंदिर समिति के सदस्यों, थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन धार्मिक आस्था और प्रशासनिक सहभागिता का एक अनूठा उदाहरण बना। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में नजर आया, जहां श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने मीडिया से बात की। उन्होंने जनसहयोग से इस आयोजन के सफल होने को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी समरसता को बढ़ावा देते हैं। अधिकारियों ने बताया कि थाना परिसर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आमजन में भी धार्मिक चेतना और मनोबल को मजबूती मिलेगी। स्थानीय गणमान्य नागरिकों, थाना स्टाफ और अधिकारियों की एकजुट सहभागिता सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रही। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिसे लेकर उपस्थित श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भोजन ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने इस कार्य में सहयोग देने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की।

Jan 17, 2026 - 22:03
 0
थानागंज मंदिर में हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा:जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ, क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की
थानागंज थाना परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह आयोजन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में जनसहयोग से संपन्न हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मंदिर समिति के सदस्यों, थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन धार्मिक आस्था और प्रशासनिक सहभागिता का एक अनूठा उदाहरण बना। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में नजर आया, जहां श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने मीडिया से बात की। उन्होंने जनसहयोग से इस आयोजन के सफल होने को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी समरसता को बढ़ावा देते हैं। अधिकारियों ने बताया कि थाना परिसर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आमजन में भी धार्मिक चेतना और मनोबल को मजबूती मिलेगी। स्थानीय गणमान्य नागरिकों, थाना स्टाफ और अधिकारियों की एकजुट सहभागिता सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रही। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिसे लेकर उपस्थित श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भोजन ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने इस कार्य में सहयोग देने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की।