डूंगरपुर में 156 स्कूलों के बच्चों के मॉडल किए प्रदर्शित:स्किल एग्जीबिशन में 248 स्टूडेंट्स ने लिया भाग

डूंगरपुर जिले में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में संचालित व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय स्किल एग्जीबिशन कम कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 156 व्यवसायिक शिक्षा संचालित स्कूलों के 248 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने ट्रेड से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि डूंगरपुर जिले के 156 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है। इस जिला स्तरीय एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने 13 विभिन्न ट्रेडों से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें एग्रीकल्चर, होम फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वेलनेस, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, हेल्थ केयर, आईटी, रिटेल, सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी जैसे ट्रेड शामिल थे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नीरज जोशी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी ली। परियोजना अधिकारी डामोर ने बताया कि जिला स्तरीय स्किल एग्जीबिशन कम कंपटीशन में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी 27 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एग्जीबिशन कम कंपटीशन में डूंगरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Jan 22, 2026 - 15:49
 0
डूंगरपुर में 156 स्कूलों के बच्चों के मॉडल किए प्रदर्शित:स्किल एग्जीबिशन में 248 स्टूडेंट्स ने लिया भाग
डूंगरपुर जिले में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में संचालित व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय स्किल एग्जीबिशन कम कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 156 व्यवसायिक शिक्षा संचालित स्कूलों के 248 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने ट्रेड से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि डूंगरपुर जिले के 156 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है। इस जिला स्तरीय एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने 13 विभिन्न ट्रेडों से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें एग्रीकल्चर, होम फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वेलनेस, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, हेल्थ केयर, आईटी, रिटेल, सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी जैसे ट्रेड शामिल थे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नीरज जोशी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी ली। परियोजना अधिकारी डामोर ने बताया कि जिला स्तरीय स्किल एग्जीबिशन कम कंपटीशन में चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी 27 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एग्जीबिशन कम कंपटीशन में डूंगरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।