खंडार तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों ने किया प्रदर्शन:एसीआर खराब करने, जेल भिजवाने और तनख्वाह काटने के आरोप लगाए

खंडार तहसील क्षेत्र के पटवारी और गिरदावरों ने अपने ही तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खंडार तहसील के पटवारी व गिरदावरों ने अपना वेतन काटे जाने से नाराज़ होकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां खंडार तहसीलदार जयप्रकाश रोलन पर पटवार संघ खंडार ने पटवारियों गिरदावरो को जेल में बंद कराने, एसीआर खराब करने, चार्जशीट देने की धमकियां देने और अवैध रूप से तनख्वाह काटने तथा तरह तरह से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाकर उपखंड अधिकारी खंडार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह आरोप लगाए ज्ञापन में पटवारी और गिरदावरों ने बताया कि तहसील क्षेत्र खण्डार में “तहसील एडमिनिस्ट्रेशन खण्डार” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है, जिसमें सभी प्रकार के शासकीय आदेशों का प्रसारण किया जाता है। इसी ग्रुप में पटवारी व गिरदावरों की ओर से पालना प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं। ग्रुप में आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना-पत्र भी इसी माध्यम से भेजें जाते हैं। तहसीलदार रोलन के द्वारा आकस्मिक अवकाश प्रार्थना-पत्रों पर किसी प्रकार की टिप्पणी या स्वीकृति/अस्वीकृति दर्ज नहीं की जाती है, बल्कि माह के अंत में वेतन निर्माण के समय आकस्मिक अवकाश दिवसों का वेतन सीधे ही काट लिया जाता है, जो कि घोर अन्यायपूर्ण है। इससे सम्पूर्ण फील्ड स्टाफ में भारी असंतोष व्याप्त है। साथ ही आए दिन चार्जशीट देने, जेल में बंद कराने एवं ए.सी.आर. खराब करने की धमकियां भी दी जाती हैं। फील्ड स्टाफ को मासिक वेतन समय पर नहीं दिया जाता है। जिसके कारण कर्मचारियों के लोन की किस्तें समय पर जमा नहीं हो पा रही है। सिविल स्कोर प्रभावित होता है और बाहर निवास करने वाले कर्मचारियों को मकान किराया, बच्चों की फीस एवं अन्य आवश्यक खर्चों में कठिनाई होती है। भू-अभिलेख निरीक्षक डूंगरी एवं गोठबिहारी वृत्त में एक भी स्थाई पटवारी कार्यरत नहीं है, जिससे राजकीय कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। अतः इन गिरदावरी क्षेत्रों में स्थाई पटवारी नियुक्त किए जाने की प्रशासनिक व्यवस्था करने की कृपा की जाए। ज्ञापन में बजरंगलाल सोखल, पटवारी हल्का बाजोली, अतिरिक्त पटवार मण्डल नायपुर को वर्षा ऋतु में अत्यधिक बारिश के कारण चारों ओर रास्ते बंद होने एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच नहीं पाने की स्थिति में दुर्भावनापूर्ण तरीके से आरोप-पत्र जारी कर दिया गया है। अतः सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इस आरोप-पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त (ड्रॉप) किया जाए। ज्ञापन में पटवारियों ने शीघ्र समाधान करते हुए काटा गया वेतन दिलवाने की मांग की है, वरना आगामी समय में आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर, अतिरिक्त पटवार मण्डल कार्य, लघु सिंचाई गणना एवं सेग्रीगेशन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा तथा तहसील एडमिनिस्ट्रेशन ग्रुप को आज दिनांक से ही छोड़ने हेतु बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इनपुट- सागर सैनी खंडार।

Jan 22, 2026 - 15:49
 0
खंडार तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों ने किया प्रदर्शन:एसीआर खराब करने, जेल भिजवाने और तनख्वाह काटने के आरोप लगाए
खंडार तहसील क्षेत्र के पटवारी और गिरदावरों ने अपने ही तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खंडार तहसील के पटवारी व गिरदावरों ने अपना वेतन काटे जाने से नाराज़ होकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां खंडार तहसीलदार जयप्रकाश रोलन पर पटवार संघ खंडार ने पटवारियों गिरदावरो को जेल में बंद कराने, एसीआर खराब करने, चार्जशीट देने की धमकियां देने और अवैध रूप से तनख्वाह काटने तथा तरह तरह से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाकर उपखंड अधिकारी खंडार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह आरोप लगाए ज्ञापन में पटवारी और गिरदावरों ने बताया कि तहसील क्षेत्र खण्डार में “तहसील एडमिनिस्ट्रेशन खण्डार” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है, जिसमें सभी प्रकार के शासकीय आदेशों का प्रसारण किया जाता है। इसी ग्रुप में पटवारी व गिरदावरों की ओर से पालना प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं। ग्रुप में आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना-पत्र भी इसी माध्यम से भेजें जाते हैं। तहसीलदार रोलन के द्वारा आकस्मिक अवकाश प्रार्थना-पत्रों पर किसी प्रकार की टिप्पणी या स्वीकृति/अस्वीकृति दर्ज नहीं की जाती है, बल्कि माह के अंत में वेतन निर्माण के समय आकस्मिक अवकाश दिवसों का वेतन सीधे ही काट लिया जाता है, जो कि घोर अन्यायपूर्ण है। इससे सम्पूर्ण फील्ड स्टाफ में भारी असंतोष व्याप्त है। साथ ही आए दिन चार्जशीट देने, जेल में बंद कराने एवं ए.सी.आर. खराब करने की धमकियां भी दी जाती हैं। फील्ड स्टाफ को मासिक वेतन समय पर नहीं दिया जाता है। जिसके कारण कर्मचारियों के लोन की किस्तें समय पर जमा नहीं हो पा रही है। सिविल स्कोर प्रभावित होता है और बाहर निवास करने वाले कर्मचारियों को मकान किराया, बच्चों की फीस एवं अन्य आवश्यक खर्चों में कठिनाई होती है। भू-अभिलेख निरीक्षक डूंगरी एवं गोठबिहारी वृत्त में एक भी स्थाई पटवारी कार्यरत नहीं है, जिससे राजकीय कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। अतः इन गिरदावरी क्षेत्रों में स्थाई पटवारी नियुक्त किए जाने की प्रशासनिक व्यवस्था करने की कृपा की जाए। ज्ञापन में बजरंगलाल सोखल, पटवारी हल्का बाजोली, अतिरिक्त पटवार मण्डल नायपुर को वर्षा ऋतु में अत्यधिक बारिश के कारण चारों ओर रास्ते बंद होने एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच नहीं पाने की स्थिति में दुर्भावनापूर्ण तरीके से आरोप-पत्र जारी कर दिया गया है। अतः सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इस आरोप-पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त (ड्रॉप) किया जाए। ज्ञापन में पटवारियों ने शीघ्र समाधान करते हुए काटा गया वेतन दिलवाने की मांग की है, वरना आगामी समय में आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर, अतिरिक्त पटवार मण्डल कार्य, लघु सिंचाई गणना एवं सेग्रीगेशन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा तथा तहसील एडमिनिस्ट्रेशन ग्रुप को आज दिनांक से ही छोड़ने हेतु बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इनपुट- सागर सैनी खंडार।