टोहाना में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग:लाखों का सामान जला, फायर ब्रिगेड टीम ने सिलेंडर निकाला बाहर

फतेहाबाद जिले के टोहाना के वार्ड 12 में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टालते हुए गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना शहर के शीतला माता मंदिर रोड पर स्थित एक मकान में हुई। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से घर में रखा बेड, कपड़े, फ्रिज, सोफा और कूलर सहित करीब चार से पांच लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया। सिलेंडर बाहर करने से बड़ा हादसा टला वहीं आग बुझाने के प्रयासों में पास के सोनू सर्विस स्टेशन ने पानी उपलब्ध कराकर मदद की। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग की चपेट में आए कमरे से एक गैस सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा विस्फोट टल गया। पत्नी टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाने गई थी मकान मालिक अमीन सिंह ने बताया कि वह ड्राइवरी करता है, जब उन्हें आग लगने की सूचना मिली, तब वह बाजार में थे। उनकी पत्नी ने बताया कि वह टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाने गई थी। उन्होंने बताया कि परिवार पति-पत्नी और दो बच्चों के साथ एक ही कमरे में रहता था, जहां आग लगी। उनके सास-ससुर नीचे के कमरे में रहते हैं। पार्षद ने किया घटना स्थल का दौरा वार्ड तीन के पार्षद धर्मपाल ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, पिता बीमार रहते हैं और पत्नी साफ-सफाई का काम करके गुजारा करती है। पार्षद ने सरकार से पीड़ित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है, ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
टोहाना में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग:लाखों का सामान जला, फायर ब्रिगेड टीम ने सिलेंडर निकाला बाहर
फतेहाबाद जिले के टोहाना के वार्ड 12 में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टालते हुए गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना शहर के शीतला माता मंदिर रोड पर स्थित एक मकान में हुई। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से घर में रखा बेड, कपड़े, फ्रिज, सोफा और कूलर सहित करीब चार से पांच लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया। सिलेंडर बाहर करने से बड़ा हादसा टला वहीं आग बुझाने के प्रयासों में पास के सोनू सर्विस स्टेशन ने पानी उपलब्ध कराकर मदद की। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग की चपेट में आए कमरे से एक गैस सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा विस्फोट टल गया। पत्नी टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाने गई थी मकान मालिक अमीन सिंह ने बताया कि वह ड्राइवरी करता है, जब उन्हें आग लगने की सूचना मिली, तब वह बाजार में थे। उनकी पत्नी ने बताया कि वह टिफिन सर्विस के लिए खाना बनाने गई थी। उन्होंने बताया कि परिवार पति-पत्नी और दो बच्चों के साथ एक ही कमरे में रहता था, जहां आग लगी। उनके सास-ससुर नीचे के कमरे में रहते हैं। पार्षद ने किया घटना स्थल का दौरा वार्ड तीन के पार्षद धर्मपाल ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, पिता बीमार रहते हैं और पत्नी साफ-सफाई का काम करके गुजारा करती है। पार्षद ने सरकार से पीड़ित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है, ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें।