चंडीगढ़ से रास्ता भटक पंचकूला पहुंचा बच्चा:48 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला परिवार, पुलिस टीम को सड़क पर रोता मिला था
चंडीगढ़ से एक करीब साढ़े 4 साल का बच्चा रास्ता भटक गया और पंचकूला पहुंच गया। मनसा देवी पुलिस स्टेशन की टीम ने बच्चे को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुपों के जरिए 48 घंटों के भीतर उसके परिवार को ढूंढ निकाला और उन्हें सौंप दिया। पुलिस को मनसा देवी–सकेतड़ी रोड पर एक साढ़े 4 वर्षीय बच्चा अकेला और रोता हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे को थाने लाकर उसकी देखभाल की और प्यार से पूछताछ कर उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास किया। कई घंटों की कोशिशों के बावजूद जब बच्चे की पहचान नहीं हो सकी, तो पुलिस ने बच्चे की फोटो और उपलब्ध जानकारी चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल पुलिस के सभी वॉट्सऐप ग्रुप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की। बाल कल्याण समिति को सौंपा बच्चा बच्चे को पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित बाल कल्याण समिति को सुरक्षित सौंपा गया। पंचकूला पुलिस के इस त्वरित प्रयास के फलस्वरूप की मदद से बच्चे के माता-पिता का पता लगाया गया। पता चला कि बच्चे की गुमशुदगी का मामला चंडीगढ़ में दर्ज था। उसके बाद पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस और बाल कल्याण समिति की टीम की मौजूदगी में बच्चे को उसके परिजनों से सुरक्षित मिलवा दिया गया। बच्चे को परिवार से मिलवाने में थाना मनसा देवी में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर सुखविंद्र पाल अहम भूमिका रही।



