गौ हत्या के विरोध में आज पोकरण बाजार बंद:हिंदू संगठनों के विरोध के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी का मकान भी किया ध्वस्त
पोकरण में 8 जनवरी को केलावा गांव में हुई गौ हत्या के बाद कल शुक्रवार को विरोध में हिंदू संगठनों ने पोकरण बंद का ऐलान किया था। इस दौरान आज पोकरण में सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर विरोध के बाद पुलिस ने गौहत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी के मकान पर अवैध अतिक्रमण का हवाला देते हुए नगरपालिका ने बुलडोजर भी चलाया। पोकरण डीवाईएसपी भवानी सिंह ने बताया - पोकरण पुलिस ने गौ हत्या के 3 आरोपियों, गफार खां पुत्र नेक मोहम्मद (55) निवासी गोमट हाल कस्बा पोकरण, मुराद अली पुत्र गफार खां (24)निवासी गोमट, मोहम्मद सरीफ उर्फ कालु पुत्र बरकत अली (23) निवासी वार्ड नम्बर 01 सिपाहियों का मोहल्ला पोकरण जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है। इसके साथ ही एक आरोपी के घर को गिराने के लिए नगर पालिका की टीम पहुंची है। टीम ने गफ्फार खान के पोकरण के रामदेवसर तालाब के पस बने घर को ध्वस्त किया।। आज पोकरण बंद को देखते हुए जैसलमेर के अन्य थानों से जाब्ता भी पोकरण में तैनात किया गया है। यह घटना गुरुवार सुबह सामने आई जब केलावा गांव के ग्रामीणों को एक खेत के पास बैल के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैल को गाड़ी से खींचकर मारा गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाजार पूरी तरह बंद इस घटना के विरोध में शुक्रवार को पोकरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान करने का निर्णय लिया गया। बजरंग दल सहित अन्य विभिन्न संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, पूर्व विधायक जैसलमेर सांग सिंह और पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि पोकरण में गौ हत्या जैसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पोकरण बंद का आह्वान शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से किया गया था, जिसका असर शनिवार को पूरे दिन बाजारों में देखने को मिला। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान,RSS-विहिप की बैठक में फैसला:विधायक प्रताप पुरी बोले- राजनीति से पहले धर्म, गौ हत्या बर्दाश्त नहीं पोकरण में गुरुवार को केलावा गांव में हुई गोवंश हत्या के विरोध में शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान किया गया है। ये आह्वान शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बैठक में किया गया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जैसलमेर के पूर्व विधायक सांग सिंह और पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
पोकरण में 8 जनवरी को केलावा गांव में हुई गौ हत्या के बाद कल शुक्रवार को विरोध में हिंदू संगठनों ने पोकरण बंद का ऐलान किया था। इस दौरान आज पोकरण में सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर विरोध के बाद पुलिस ने गौहत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी के मकान पर अवैध अतिक्रमण का हवाला देते हुए नगरपालिका ने बुलडोजर भी चलाया। पोकरण डीवाईएसपी भवानी सिंह ने बताया - पोकरण पुलिस ने गौ हत्या के 3 आरोपियों, गफार खां पुत्र नेक मोहम्मद (55) निवासी गोमट हाल कस्बा पोकरण, मुराद अली पुत्र गफार खां (24)निवासी गोमट, मोहम्मद सरीफ उर्फ कालु पुत्र बरकत अली (23) निवासी वार्ड नम्बर 01 सिपाहियों का मोहल्ला पोकरण जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है। इसके साथ ही एक आरोपी के घर को गिराने के लिए नगर पालिका की टीम पहुंची है। टीम ने गफ्फार खान के पोकरण के रामदेवसर तालाब के पस बने घर को ध्वस्त किया।। आज पोकरण बंद को देखते हुए जैसलमेर के अन्य थानों से जाब्ता भी पोकरण में तैनात किया गया है। यह घटना गुरुवार सुबह सामने आई जब केलावा गांव के ग्रामीणों को एक खेत के पास बैल के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैल को गाड़ी से खींचकर मारा गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाजार पूरी तरह बंद इस घटना के विरोध में शुक्रवार को पोकरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान करने का निर्णय लिया गया। बजरंग दल सहित अन्य विभिन्न संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, पूर्व विधायक जैसलमेर सांग सिंह और पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि पोकरण में गौ हत्या जैसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पोकरण बंद का आह्वान शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से किया गया था, जिसका असर शनिवार को पूरे दिन बाजारों में देखने को मिला। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान,RSS-विहिप की बैठक में फैसला:विधायक प्रताप पुरी बोले- राजनीति से पहले धर्म, गौ हत्या बर्दाश्त नहीं पोकरण में गुरुवार को केलावा गांव में हुई गोवंश हत्या के विरोध में शनिवार को पोकरण बंद का आह्वान किया गया है। ये आह्वान शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बैठक में किया गया। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जैसलमेर के पूर्व विधायक सांग सिंह और पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)