कुशीनगर में गन्ने के खेत में फंसा तेंदुआ:सिसवा गोपाल गांव में हड़कंप, हजारों की भीड़ जुटी

कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा गोपाल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ गन्ने के खेत में फंसा हुआ पाया गया। यह घटना नहर की पश्चिमी पटरी पर स्थित रेगुलेटर से लगभग 300 मीटर पश्चिम, राजेश लाल श्रीवास्तव के गन्ने के खेत में सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ किसी अज्ञात वस्तु में फंसा हुआ है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह जाल, तार या किसी अन्य चीज में उलझा है। तेंदुआ खेत में बुरी तरह छटपटा रहा है और निकलने की कोशिश में जमीन खोद रहा है। गांव के ग्राम प्रधान के भाई इंद्रेश जब अपने खेत में गन्ना काटने जा रहे थे, तभी अचानक तेंदुए ने उनकी ओर छलांग लगाने की कोशिश की। लेकिन फंसे होने के कारण वह सफल नहीं हो सका, जिससे इंद्रेश बाल-बाल बच गए। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना फैलते ही सिसवा गोपाल सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में तेंदुआ देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुए के पास ही कई खेतों में गन्ने की छिलाई और कटाई का काम चल रहा था। यदि तेंदुआ फंसा न होता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। भीड़ अधिक होने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे मौके से दूर रहें और तेंदुए को उकसाने या उसके पास जाने की कोशिश न करें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
कुशीनगर में गन्ने के खेत में फंसा तेंदुआ:सिसवा गोपाल गांव में हड़कंप, हजारों की भीड़ जुटी
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा गोपाल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ गन्ने के खेत में फंसा हुआ पाया गया। यह घटना नहर की पश्चिमी पटरी पर स्थित रेगुलेटर से लगभग 300 मीटर पश्चिम, राजेश लाल श्रीवास्तव के गन्ने के खेत में सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ किसी अज्ञात वस्तु में फंसा हुआ है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह जाल, तार या किसी अन्य चीज में उलझा है। तेंदुआ खेत में बुरी तरह छटपटा रहा है और निकलने की कोशिश में जमीन खोद रहा है। गांव के ग्राम प्रधान के भाई इंद्रेश जब अपने खेत में गन्ना काटने जा रहे थे, तभी अचानक तेंदुए ने उनकी ओर छलांग लगाने की कोशिश की। लेकिन फंसे होने के कारण वह सफल नहीं हो सका, जिससे इंद्रेश बाल-बाल बच गए। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना फैलते ही सिसवा गोपाल सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में तेंदुआ देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुए के पास ही कई खेतों में गन्ने की छिलाई और कटाई का काम चल रहा था। यदि तेंदुआ फंसा न होता तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। भीड़ अधिक होने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे मौके से दूर रहें और तेंदुए को उकसाने या उसके पास जाने की कोशिश न करें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।