कुरुक्षेत्र में न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 20 लाख हड़पे:फर्जी वीजा-टिकट थमाए, पहले अमेरिका भेजने का एग्रीमेंट तोड़ा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कपल को अमेरिका और न्यूजीलैंड भेजने का वादा कर एजेंट ने 20 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी और दामाद को भेजने के लिए आरोपी एजेंट से बातचीत की थी। आरोपी ने उनको अमेरिका या न्यूजीलैंड नहीं भेजा। ऊपर से फर्जी दस्तावेज और टिकट देकर धोखा दिया। हरि सिंह निवासी ढेरु माजरा ने शिकायत में बताया कि सेक्टर-10 के इमिग्रेशन ऑनर सर्वजीत सिंह ने उन्हें कपिल शर्मा से मिलवाया था। कपिल शर्मा निवासी कैथल ने उसकी बेटी गुरसिमरन कौर और हर्षदीप को अमेरिका का वीजा लगवाने का वादा किया। पहला ही एग्रीमेंट तोड़ा इसके लिए आरोपी ने उनके साथ 1 जुलाई 2023 को एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट में शर्त थी कि अगर वीजा नहीं लगा, तो हरि सिंह का कोई खर्चा नहीं होगा, लेकिन कपिल शर्मा ने वादा नहीं निभाया। फिर फरवरी में एक नया एग्रीमेंट हुआ। इस बार उनको न्यूजीलैंड भेजने की बात हुई। 35 लाख रुपए की डिमांड इस एवज में आरोपी ने 35 लाख रुपए मांगे, जिसमें आधी रकम पहले देना तय हुआ। विश्वास करके उन्होंने अलग-अलग टाइम पर पूरी पेमेंट 35 लाख रुपए ही आरोपी एजेंट को दिए। आरोपी ने वादा किया था कि अगर उसने बेटी और दामाद को न्यूजीलैंड नहीं भेजा तो ब्याज समेत पैसा लौटा देगा। फर्जी दस्तावेज देकर धोखा पैसे लेकर आरोपी ने बेटी-दामाद को वीजा, ऑफर लेटर, मेडिकल और इंश्योरेंस के कागज दिए। साथ ही 2 एयर टिकट भी दी, लेकिन ऑनलाइन चेक किया, तो सब फर्जी निकले। उन्होंने आरोपी एजेंट से पैसे मांगे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। 15 लाख लौटाए, 20 लाख शेष शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पंचायत में आरोपी कपिल शर्मा ने 15 लाख रुपए लौटा दिए, लेकिन 20 लाख अब तक नहीं दिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिटी थाना थानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Jan 15, 2026 - 12:10
 0
कुरुक्षेत्र में न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 20 लाख हड़पे:फर्जी वीजा-टिकट थमाए, पहले अमेरिका भेजने का एग्रीमेंट तोड़ा
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कपल को अमेरिका और न्यूजीलैंड भेजने का वादा कर एजेंट ने 20 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी और दामाद को भेजने के लिए आरोपी एजेंट से बातचीत की थी। आरोपी ने उनको अमेरिका या न्यूजीलैंड नहीं भेजा। ऊपर से फर्जी दस्तावेज और टिकट देकर धोखा दिया। हरि सिंह निवासी ढेरु माजरा ने शिकायत में बताया कि सेक्टर-10 के इमिग्रेशन ऑनर सर्वजीत सिंह ने उन्हें कपिल शर्मा से मिलवाया था। कपिल शर्मा निवासी कैथल ने उसकी बेटी गुरसिमरन कौर और हर्षदीप को अमेरिका का वीजा लगवाने का वादा किया। पहला ही एग्रीमेंट तोड़ा इसके लिए आरोपी ने उनके साथ 1 जुलाई 2023 को एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट में शर्त थी कि अगर वीजा नहीं लगा, तो हरि सिंह का कोई खर्चा नहीं होगा, लेकिन कपिल शर्मा ने वादा नहीं निभाया। फिर फरवरी में एक नया एग्रीमेंट हुआ। इस बार उनको न्यूजीलैंड भेजने की बात हुई। 35 लाख रुपए की डिमांड इस एवज में आरोपी ने 35 लाख रुपए मांगे, जिसमें आधी रकम पहले देना तय हुआ। विश्वास करके उन्होंने अलग-अलग टाइम पर पूरी पेमेंट 35 लाख रुपए ही आरोपी एजेंट को दिए। आरोपी ने वादा किया था कि अगर उसने बेटी और दामाद को न्यूजीलैंड नहीं भेजा तो ब्याज समेत पैसा लौटा देगा। फर्जी दस्तावेज देकर धोखा पैसे लेकर आरोपी ने बेटी-दामाद को वीजा, ऑफर लेटर, मेडिकल और इंश्योरेंस के कागज दिए। साथ ही 2 एयर टिकट भी दी, लेकिन ऑनलाइन चेक किया, तो सब फर्जी निकले। उन्होंने आरोपी एजेंट से पैसे मांगे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। 15 लाख लौटाए, 20 लाख शेष शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पंचायत में आरोपी कपिल शर्मा ने 15 लाख रुपए लौटा दिए, लेकिन 20 लाख अब तक नहीं दिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिटी थाना थानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।