कंपनी के यूनियन वर्चस्व को लेकर मारपीट के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
कंपनी के यूनियन वर्चस्व को लेकर मारपीट के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*कंपनी के यूनियन वर्चस्व को लेकर मारपीट के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
दिनांक 07 जून 2025 को पुलभट्टा पुलिस ने रेन्टोकिल पी0सी0आई0 रुद्रपुर कंपनी में यूनियन के वर्चस्व को लेकर कर्मियों के साथ सरेराह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*घटना का विवरण:*
➡️ दिनांक 02 जून 2025 को राजीव कुमार पाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 30 मई 2025 को वे और उनके दोस्त अखिलेश उपाध्याय व रामेश्वर मिश्रा कंपनी के काम से सितारगंज जा रहे थे। शक्तिफार्म रोड पर कुछ लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आवेदक ने शक जताया था कि इस घटना में उनकी कंपनी के राजीव कुमार, सुशील शर्मा, धर्मेंद्र गंगवार, महेश दीक्षित और अमित चौहान शामिल हो सकते हैं। इस शिकायत के आधार पर थाना पुलभट्टा में FIR-74/2025 U/S-117(2)/126(2)/191(1)/351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
*पुलिस कार्रवाई:*
???? श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना पुलभट्टा पुलिस ने अथक प्रयास और सर्विलांस की मदद से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 07 जून 2025 को ग्राम अंजनिया, थाना पुलभट्टा क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार अभियुक्त:*
➡️ मुकेश गंगवार पुत्र मूल चंद, निवासी ग्राम कमुवा, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली, उ0प्र0 (उम्र 32 वर्ष)
➡️ बंटी राठौर पुत्र नत्थू लाल राठौर, निवासी वार्ड नं0 7, आजाद नगर, थाना ट्रांजिट कैंप, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 27 वर्ष)
➡️ धर्मेन्द्र पाल गंगवार पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी ग्राम कमुवा, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली, उ0प्र0 (उम्र 34 वर्ष)
पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि कंपनी में यूनियन के वर्चस्व को लेकर कंपनी में ही काम करने वाले धर्मेंद्र पाल और सुशील शर्मा ने बाहर के लड़कों को बुलाकर दिनांक 30.05.2025 को अखिलेश और रामेश्वर पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस से बचने के लिए वे भाग रहे थे।