रेवाड़ी में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार:नर्सिंग सेकेंड ईयर की छात्रा सामान देने के बहाने अपने पास बुलाकर की थी छेड़छाड़
रेवाड़ी में नर्सिंग सेकेंड ईयर की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य विकास यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नर्सिंग सेकेंड ईयर की छात्रा ने रास्ते में सामान देने के बहाने अपने पास बुलाकर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। 26 दिसंबर को छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करवाएं थे। छात्रा ने यह लगाए थे आरोप MIMS नर्सिंग कॉलेज मीरपुर सेकेंड ईयर की छात्रा ने धार पुलिस को शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि वह गर्ल्स हेड है। 22 दिसंबर की रात हॉस्टल एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई। उसने प्राचार्य विकास यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने मुझे अस्पताल में संपर्क करने को कहा। पकड़कर की छेड़छाड़ जब मैं अस्पताल में दवा लेने जा रही थी, उसी समय प्राचार्य राकेश यादव रास्ते में खड़े मिले। सामान देने के बहाने मुझे अपने पास बुलाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर गंदी गालियां दी और किसी को बताने पर करियर खराब करने की धमकी दी। हॉस्टल पहुंच अपनी दो सहेलियों को बताया मैं किसी प्रकार बचकर हॉस्टल पहुंचकर मैने अपने दो सहेलियां को घटना के बारे में बताया। 24 दिसंबर की रात प्राचार्य ने मुझे फोन किया और माफी मांगी। बाद में प्राचार्य ने किसी प्रकार की घटना से ही इंकार कर दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों और डायल 112 पर दी। नशे में गार्ड का वीडियो भी हुआ था वायरल छात्रा से छेड़छाड़ का विवाद सामने आने के बाद MIMS कॉलेज के गार्ड का नशे में ड्यूटी स्टाफ के कमरे में घुसने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें शिकायत के बाद एक अधिकारी के वहां पहुंचा था। जिन्होंने गार्ड से कहा था कि मैने लड़कियों को बोल दिया है। चार-पांच मिलकर इसे पीट दो। आगे से ऐसा करने पर पीटा तो मेरे से मत कहना। अब तुं इस हालत में नहीं है कि कुछ कहां जाए। सुबह बात करता हूं तुझसे। इसके बाद वह चले गए थे। छात्राओं में देखा गया था डर घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में डर देखा गया था। जिसके कुछ ओडियो भी सामने आए थे। जिसमें छात्राएं स्टाफ द्वारा रिजाइन कर छुट्टी पर जाने की बात कहती सुनाई दे रही थी। घटना के बाद कॉलेज में सन्नाटा देखा गया था। प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद अब छात्राओं विशेषकर पीड़िता ने राहत की सांस ली है। आरोपी प्राचार्य को किया गिरफ्तार डीएसपी मुख्यालय डॉ. रविंद्र ने कहा कि आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जिन्हें वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।



