सिरसा में होटल संचालक को लात-घुसों से पीटा:मैनेजर की नौकरी छोड़ी, डबवाली रोड पर बिल्डिंग किराए पर ली, रंजिशन किया हमला

सिरसा में होटल संचालक पर कुछ युवकों नें हमला कर दिया। हमलावरों ने हथियारों से उसे पीटा और काफी चोटें मारी। घायल युवक पंजाब का रहने वाला है और हाल में सिरसा में रहता है। घायल युवक ने बिल्डिंग किराए पर लेकर होटल किया था। पहले होटल पर मैनेजर की नौकरी छोड़ चुका है। इसी रंजिशन में युवकों ने उस पर हमला कर दिया। घायल मुकुल ने बताया कि इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। अभी वह अस्पताल में उपचाराधीन है और उसे काफी चोटें आई है। पुलिस ेसे मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस को दी शिकायत में मुकुल ने बताया कि वह पंजाब के बस्ती भुचो मड़ी के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है और हाल में सिरसा के चतरगढपट्‌टी एरिया में रहता है। करीब सात साल से सिरसा में रह रहा है। करीब पांच साल तक उसने एडवेंचर होटल पर मैनेजर के पद पर नौकरी की है। 8 माह पहले उसने होटल पर नौकरी छोड़ दी थी। बीतें दिसंबर में किया था नया होटल शिकायत में मुकुल ने बताया, दिसंबर 2025 से उसने डबवाली रोड पर ऑलवेज होटल किराए पर ले रखा है। बुधवार रात करीब साढे 10 बजे वह मकान के अंदर खाना खा रहा था। उस वक्त लॉबी का गेट बंद था और बाहर से दरवाजा खुलने की आवाज सुनी। दो युवक मेन गेट के अंदर आकर उसे गले से पकड़कर बाहर खींच ले गए और उसे थप्पड़-मुक्के मारने शुरू कर दिए। गली के बाहर S-Cross गाड़ी खड़ी थी, जिसमें दो लड़के और बैठे थे। उसमें से एक युवक गाड़ी से उतरा और राड़ खैरपुर निवासी सन्नी को पकड़ा दी। दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल मुकुल ने बताया, दूसरे युवक को वह नहीं जानता। उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और शरीर पर काफी चोटें आई है। कह रहे थे कि काम करेगा तो हमारे नीचे और हमारे ही होटल पर करेगा, नहीं तो जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद वह वहां से चले गए। उसने अपने दोस्त को बुलाया और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में पहुंचाया। इस झगड़े की रंजिश है कि प्रिंस अरोड़ा नाम के व्यक्ति के होटल पर काम न करना। उसे शक है कि उसी ने यह करवाया है। वो भी इसमें शामिल हो सकता है।

Jan 9, 2026 - 11:51
 0
सिरसा में होटल संचालक को लात-घुसों से पीटा:मैनेजर की नौकरी छोड़ी, डबवाली रोड पर बिल्डिंग किराए पर ली, रंजिशन किया हमला
सिरसा में होटल संचालक पर कुछ युवकों नें हमला कर दिया। हमलावरों ने हथियारों से उसे पीटा और काफी चोटें मारी। घायल युवक पंजाब का रहने वाला है और हाल में सिरसा में रहता है। घायल युवक ने बिल्डिंग किराए पर लेकर होटल किया था। पहले होटल पर मैनेजर की नौकरी छोड़ चुका है। इसी रंजिशन में युवकों ने उस पर हमला कर दिया। घायल मुकुल ने बताया कि इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। अभी वह अस्पताल में उपचाराधीन है और उसे काफी चोटें आई है। पुलिस ेसे मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस को दी शिकायत में मुकुल ने बताया कि वह पंजाब के बस्ती भुचो मड़ी के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है और हाल में सिरसा के चतरगढपट्‌टी एरिया में रहता है। करीब सात साल से सिरसा में रह रहा है। करीब पांच साल तक उसने एडवेंचर होटल पर मैनेजर के पद पर नौकरी की है। 8 माह पहले उसने होटल पर नौकरी छोड़ दी थी। बीतें दिसंबर में किया था नया होटल शिकायत में मुकुल ने बताया, दिसंबर 2025 से उसने डबवाली रोड पर ऑलवेज होटल किराए पर ले रखा है। बुधवार रात करीब साढे 10 बजे वह मकान के अंदर खाना खा रहा था। उस वक्त लॉबी का गेट बंद था और बाहर से दरवाजा खुलने की आवाज सुनी। दो युवक मेन गेट के अंदर आकर उसे गले से पकड़कर बाहर खींच ले गए और उसे थप्पड़-मुक्के मारने शुरू कर दिए। गली के बाहर S-Cross गाड़ी खड़ी थी, जिसमें दो लड़के और बैठे थे। उसमें से एक युवक गाड़ी से उतरा और राड़ खैरपुर निवासी सन्नी को पकड़ा दी। दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल मुकुल ने बताया, दूसरे युवक को वह नहीं जानता। उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और शरीर पर काफी चोटें आई है। कह रहे थे कि काम करेगा तो हमारे नीचे और हमारे ही होटल पर करेगा, नहीं तो जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद वह वहां से चले गए। उसने अपने दोस्त को बुलाया और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में पहुंचाया। इस झगड़े की रंजिश है कि प्रिंस अरोड़ा नाम के व्यक्ति के होटल पर काम न करना। उसे शक है कि उसी ने यह करवाया है। वो भी इसमें शामिल हो सकता है।