झज्जर सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत:रेवाड़ी रोड चौक पर डम्पर ने मारी टक्कर; बिहार का रहने वाला

झज्जर जिले में आज दोपहर के समय एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। साइकिल पर सवार व्यक्ति को डम्पर ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोंगला सदा समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर चौक के पास से गुजर रहा था। आधार कार्ड से हुई पहचान सिटी पुलिस थाना एसएचओ बलदेव ने बताया कि शहर में एक हादसे में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है। व्यक्ति की जेब से आधार मिला है। जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई है और फिलहाल मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के बाद डम्पर ड्राइवर फरार एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डम्पर को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल में रखवाया है। एसएचओ ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद डम्पर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

Dec 31, 2025 - 15:19
 0
झज्जर सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत:रेवाड़ी रोड चौक पर डम्पर ने मारी टक्कर; बिहार का रहने वाला
झज्जर जिले में आज दोपहर के समय एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। साइकिल पर सवार व्यक्ति को डम्पर ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोंगला सदा समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर चौक के पास से गुजर रहा था। आधार कार्ड से हुई पहचान सिटी पुलिस थाना एसएचओ बलदेव ने बताया कि शहर में एक हादसे में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है। व्यक्ति की जेब से आधार मिला है। जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई है और फिलहाल मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के बाद डम्पर ड्राइवर फरार एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डम्पर को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल में रखवाया है। एसएचओ ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद डम्पर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है।